{"_id":"680113e97dd9f949c700c3ce","slug":"police-sent-an-innocent-woman-to-jail-due-to-confusion-over-her-name-in-bareilly-2025-04-17","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: दरोगा का खेल... दोषी को छोड़ निर्दोष मुन्नी को जेल, पति कोर्ट पहुंचा तो खुली हकीकत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: दरोगा का खेल... दोषी को छोड़ निर्दोष मुन्नी को जेल, पति कोर्ट पहुंचा तो खुली हकीकत
अमर उजाला ब्यूरो, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 17 Apr 2025 08:15 PM IST
विज्ञापन
सार
Bareilly News: बरेली में पुलिस का अजब कारनामा सामने आया है। पुलिस ने बिजली चोरी के मामले में मुन्नी नाम की महिला को गिरफ्तार कर लिया। उसे जेल भेज दिया गया, जबकि आरोपी दूसरी मुन्नी निकली। निर्दोष महिला का पति जब जमानत कराने कोर्ट पहुंचा तो मामला खुला।

निर्दोष मुन्नी, आरोपी मुन्नी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस कब रस्सी का सांप बना दें, किसी को पता नहीं। बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के बंडिया गांव में ऐसा ही मामला सामने आया है। परसाखेड़ा चौकी इंचार्ज सौरभ यादव की वजह से निर्दोष मुन्नी को दो दिन जेल काटनी पड़ी, जबकि वारंट गांव की दूसरी मुन्नी के नाम जारी हुआ था। कोर्ट के हस्तक्षेप पर महिला रिहा हुई। अब चौकी प्रभारी ने कहीं मुंह खोलने पर महिला के हिस्ट्रीशीटर पति को जेल भेजने की धमकी दी है।

Trending Videos
वर्ष 2018 में बंडिया गांव की मुन्नी पत्नी छोटे शाह के घर बिजली चोरी पकड़ी गई थी। सीबीगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। विधवा मुन्नी ने कोई पैरवी नहीं की तो कोर्ट से उसके गिरफ्तारी वारंट जारी हो गए। 13 अप्रैल को परसाखेड़ा चौकी प्रभारी सौरभ यादव पुलिस टीम के साथ बंडिया गांव पहुंचे। मुन्नी पत्नी छोटे शाह की जगह उसी गांव की मुन्नी पत्नी जानकी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस दौरान मुन्नी और उनके परिजन चीखकर खुद को निर्दोष बताते रहे, पर पुलिस ने एक न सुनी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- UP News: परवान चढ़ा प्यार... दामाद के पिता संग विवाहिता की मां फरार, बदायूं में अलीगढ़ जैसा मामला
पति कोर्ट पहुंचा तो खुली हकीकत
महिला का पति जानकी पत्नी की जमानत कराने कोर्ट पहुंचा। वकील के जरिये केस की जानकारी कराई तो पता लगा कि उनकी पत्नी मुन्नी के नाम कोई रिपोर्ट या वारंट ही नहीं है। तब जानकी सीबीगंज थाने आए और इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम को इस बारे में जानकारी दी। जांच में पता लगा कि वारंट दूसरी मुन्नी का है। तब पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। पता लगा कि ये सब परसाखेड़ा चौकी प्रभारी सौरभ यादव का किया धरा है। तब चौकी प्रभारी ने कोर्ट में अर्जी देकर स्थिति स्पष्ट की और बुधवार को मुन्नी जेल से रिहा होकर घर आ गई।
हिस्ट्रीशीटर पति को जेल भेजने की धमकी
महिला से बात करने की कोशिश की तो उसने इन्कार कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि चौकी प्रभारी ने उन पर दबाव बनाया है कि वह इस मामले में मीडिया अथवा किसी बाहरी व्यक्ति से कोई बात न कहे। उसका जो खर्चा हुआ है वह दे दिया जाएगा। इसके बाद भी किसी से कुछ कहा तो उसके हिस्ट्रीशीटर पति जानकी को जेल भेज दिया जाएगा।
महिला से बात करने की कोशिश की तो उसने इन्कार कर दिया। परिवार के लोगों ने बताया कि चौकी प्रभारी ने उन पर दबाव बनाया है कि वह इस मामले में मीडिया अथवा किसी बाहरी व्यक्ति से कोई बात न कहे। उसका जो खर्चा हुआ है वह दे दिया जाएगा। इसके बाद भी किसी से कुछ कहा तो उसके हिस्ट्रीशीटर पति जानकी को जेल भेज दिया जाएगा।
दूसरी मुन्नी को भी नहीं भेजा जेल
इस घटनाक्रम से थाना पुलिस बैकफुट पर आ गई है। पुलिस असली वारंटी महिला मुन्नी पत्नी छोटे शाह को भी जेल नहीं भेज पा रही है। जाहिर है कि एक ही मामले में पुलिस दो लोगों को जेल कैसे भेजेगी? ऐसे में पुलिस कार्रवाई को लेकर विधिक परामर्श लेने की तैयारी में है।
इस घटनाक्रम से थाना पुलिस बैकफुट पर आ गई है। पुलिस असली वारंटी महिला मुन्नी पत्नी छोटे शाह को भी जेल नहीं भेज पा रही है। जाहिर है कि एक ही मामले में पुलिस दो लोगों को जेल कैसे भेजेगी? ऐसे में पुलिस कार्रवाई को लेकर विधिक परामर्श लेने की तैयारी में है।
एसएसपी ने एसपी सिटी को सौंपी जांच
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि चौकी प्रभारी सौरभ यादव व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच एसपी सिटी मानुष पारीक को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि चौकी प्रभारी सौरभ यादव व अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच एसपी सिटी मानुष पारीक को सौंप दी है। जांच रिपोर्ट के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।