{"_id":"681c7423a1c16605f10ce491","slug":"railway-employee-commits-suicide-by-consuming-poison-in-bareilly-2025-05-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bareilly News: रेलकर्मी ने जहर खाकर दी जान, बैंक मैनेजर पर धमकी देने का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bareilly News: रेलकर्मी ने जहर खाकर दी जान, बैंक मैनेजर पर धमकी देने का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, बरेली
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 08 May 2025 02:37 PM IST
विज्ञापन
सार
भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रॉली मैन के पद पर तैनात अमित पाल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। उनके परिजनों ने बैंक मैनेजर पर धमकी देने और परेशान करने का आरोप लगाया है।

मृतक अमित पाल का फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पीपल साना चौधरी निवासी 28 वर्षीय अमित पाल ने बैंक मैनेजर की धमकियों से आहत होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार सुबह उनकी मौत हो गई। अमित पाल भोजीपुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रॉली मैन के पद पर तैनात थे।
विज्ञापन
Trending Videos
मृतक के भाई सुनील का आरोप था कि अमित को स्टेट बैंक शाखा का मैनेजर बीते कई दिनों से खाते में 16 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर परेशान कर रहा था। मैनेजर ने अमित के खाते में हुए लाखों के लेनदेन को नंबर दो का पैसा बताकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया। साथ ही उसकी नौकरी खत्म कराने की भी धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मानसिक तनाव से परेशान होकर अमित ने मंगलवार देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया। पत्नी नीलम खाना लेकर कमरे में पहुंची, तब अमित ने जहर खाने की बात बताई। परिजन तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस को नहीं दी तहरीर
मृतक के पिता मोहनलाल ने बताया कि अमित को नौ साल पहले बीआरएस योजना के तहत रेलवे में नौकरी मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे को बैंक मैनेजर की धमकियों और मानसिक प्रताड़ना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के आरोप पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
मृतक के खिलाफ साइबर सेल में दर्ज थी रिपोर्ट दर्ज
बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि मृतक के खाते में 16 लाख का लेनदेन था। साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज थी, जिससे उसका खाता होल्ड पर था। घटना से बैंक का कोई लेनादेना नहीं है।
मृतक के पिता मोहनलाल ने बताया कि अमित को नौ साल पहले बीआरएस योजना के तहत रेलवे में नौकरी मिली थी। उन्होंने आरोप लगाया कि बेटे को बैंक मैनेजर की धमकियों और मानसिक प्रताड़ना के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों के आरोप पर मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर प्रवीण सोलंकी ने बताया कि मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।
मृतक के खिलाफ साइबर सेल में दर्ज थी रिपोर्ट दर्ज
बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि मृतक के खाते में 16 लाख का लेनदेन था। साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज थी, जिससे उसका खाता होल्ड पर था। घटना से बैंक का कोई लेनादेना नहीं है।