सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bareilly News ›   superstition case sheetal did not allow siblings to pick up the phone call of her father

अंधविश्वास: शीतल के सिर से अब भी नहीं उतर रहा 'भूत', पांच दिन परिवार को घर में रखा बंद; कहती थी- आत्मा आ जाएगी

संवाद न्यूज एजेंसी, शाहजहांपुर Published by: मुकेश कुमार Updated Fri, 07 Apr 2023 02:46 PM IST
सार

अंधविश्वास में फंसी शीतल की हालत में अभी भी कोई सुधार नहीं हुआ है। होश में आने के बाद शीतल कह रही है कि उसे मेहंदीपुर बालाजी ले चलो। कभी कहती है कि परिवार के सदस्यों को हमने नहीं, बल्कि पति की आत्मा ने मारा है।

विज्ञापन
superstition case sheetal did not allow siblings to pick up the phone call of her father
अस्पताल में भर्ती शीतल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शाहजहांपुर के कस्बा तिलहर के मोहल्ला बहादुरगंज में पांच दिन तक बंद कमरे में पूजा-पाठ करने वाली शीतल की तबीयत में अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ। वह बहकी-बहकी बातें कर रही हैं। गुरुवार को नर्स से बोली कि बालाजी की पूजा वाला पानी चढ़ाना। मेहंदीपुर से डॉक्टर बुलाओ, उससे ही इलाज कराएंगे।



बहादुरगंज के बनारसी के घर में चार दिन से चहलपहल नहीं होने पर मंगलवार को पुलिस ने उसके घर का दरवाजे तोड़ा था। कमरे के अंदर जहां शीतल पूजा-पाठ में लीन मिली थी, वहीं उसकी मां संतो, बहन अंजलि समेत आठ लोग गंभीर हालत में पड़े मिले थे। उन्हें सीएचसी के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

पिता करता रहा फोन, शीतल ने उठाने नहीं दिया

पिता बनारसी खीरी में चूरन बेचने के लिए गए हुए थे। वह कई दिन से अपने घर पर कॉल कर रहे थे लेकिन रिसीव नहीं हो रही थी। अंजलि के अनुसार शीतल किसी को कॉल नहीं उठाने दे रही थी। वह कहती थी कि कॉल रिसीव की तो उसके जरिये खराब आत्मा पिता बनारसी के कान में घुस जाएगी।


संबंधित खबर- अंधविश्वास: भाई की बलि देना चाहती थी शीतल! मां बोली- इस पर भूत का साया बच्चों को बचाने के लिए की मारपीट

अस्पताल में शीतल को छोड़कर बाकी सभी स्वस्थ हो गए हैं। सभी बातें भी कर रहे हैं। शीतल की हालत में अधिक सुधार नहीं हुआ। वह बहकी-बहकी बातें कर रही है। थोड़ा होश में आने पर मेहंदीपुर ले चलने को कहती है।

मोहल्ले में चर्चा, पहले नहीं देखा शीतल का ऐसा रूप

बहादुरगंज मोहल्ले के अमित लोधी राजपूत ने बताया कि पुलिस के साथ दरवाजा तोड़ने के बाद अंदर प्रवेश करने पर जो दृश्य देखा। ऐसा कभी नहीं देखा है। शीतल पूजा-पाठ करती थी, लेकिन ऐसा करने की उम्मीद नहीं थी। उसे किसी ने बहकाया है। मोहल्ले के राजू, अर्जुन सिंह आदि ने बताया कि बनारसी और उनके परिवार में कभी विवाद की बात सामने नहीं आई है। 

मोहल्ले के पूर्व सभासद शैलेंद्र शर्मा मंटू ने बताया कि परिवार के लोग सीधे-साधे हैं। हो सकता है कि किसी तांत्रिक ने बहकाया हो। तिलहर पुलिस बुधवार को एक बार फिर से संतो के घर पर पहुंची। वहां चौकी लगाए जाने वाले कमरे का बारीकी से जायजा लिया। मकान की छत पर दीपक, बताशे और सिंदूर मिला है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed