Bareilly News: इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा... निजी अस्पताल सील
फतेहगंज कस्बा के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने गलत इलाज करने का आरोप लगाया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के बाद अस्पताल सील कर दिया।
विस्तार
बरेली के फतेहगंज कस्बा के एक निजी अस्पताल में बृहस्पतिवार को इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने गलत इलाज का आरोप लगाकर अस्पताल के सामने हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा और पुलिस ने जांच के बाद दस्तावेजों के अभाव में संचालक ओम प्रकाश गंगवार के अस्पताल को सील कर दिया है।
गांव रहपुरा जागीर निवासी छेदलाल की पत्नी गीता (32) के दस्त लगने के कारण बुधवार को हालत बिगड़ गई। छेदा लाल के मुताबिक हालत बिगड़ने पर वह कस्बा के एक पुराने निजी अस्पताल ले गए। वहां दवा देने के बाद कुछ आराम मिला, लेकिन रात को हालत बिगड़ने लगी। रात को डॉक्टर के घर चले जाने के कारण स्टाफ महिला की बिगड़ी हालत को कंट्रोल नहीं कर पाए। सुबह डॉक्टर के आने तक महिला का बोलना बंद हो गया। इससे डॉक्टर और स्टाफ भी मौके से भाग गए।
यह भी पढ़ें- सगाई.. सुसाइड और शिव कुमार : बरेली में सिपाही ने फंदा लगाकर जान दी, पिछले सप्ताह ही हुई थी इंगेजमेंट
तब परिजन महिला को खिरका सीएचसी पर ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से नाराज परिजनों ने अस्पताल के बाहर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कर दिया। सीएचसी प्रभारी संचित शर्मा ने दरोगा पवन चौधरी के सहयोग से संचालक ओम प्रकाश गंगवार के अस्पताल को सील कर दिया। मृतका के पति ने अस्पताल संचालक के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।
अस्पताल से मिलीं एक्सपायरी दवा और अवैध सामग्री
सीएचसी प्रभारी डॉ. संचित शर्मा ने बताया कि अस्पताल में 10 बेड है, जहां से एक्सपायरी दवा मिलीं। पंजीकरण का प्रमाणपत्र चस्पा नहीं है। मौके से कोई स्टाफ नहीं मिला। अस्पताल में मिली सभी अवैध सामग्री को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि अगर तीन दिन के अंदर संचालक ने अभिलेख नहीं दिखाए तो कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि तहरीर आई है, जिस पर जांच की जा रही है। उधर, सीएचसी प्रभारी की जांच रिपोर्ट भी आनी है। इसके बाद कार्रवाई की जाएगी।