{"_id":"64d7d5ea332bac082007ca87","slug":"indipendence-day-basti-news-c-207-1-sgkp1006-2720-2023-08-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: स्वतंत्रता दिवस पर 13 से 15 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: स्वतंत्रता दिवस पर 13 से 15 अगस्त तक होंगे कार्यक्रम
विज्ञापन

विज्ञापन
बस्ती। जिले में स्वतंत्रता दिवस पर रविवार से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 13 अगस्त को सुबह 11 बजे जीआईसी से, 12 बजे लालगंज (कुदरहा) में तिरंगा यात्रा, शिलाफलकम लोकार्पण एवं अमृत वाटिका तथा 03 बजे अगौना (बहादुरपुर) में तिरंगा यात्रा निकलेगी। इसके अलावा 11.30 बजे कृषि विज्ञान केन्द्र में कृषक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। बताया कि 14 अगस्त को 11.00 बजे अमृत रथ यात्रा का आगमन हर्रैया नेशनल इण्टर कालेज में, 11.00 बजे फुटहिया पर तिरंगा यात्रा, शिलाफलकम लोकार्पण, अमृत वाटिका, 01.00 बजे कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज में तिरंगा यात्रा, शिलाफलकम लोकार्पण, अमृत वाटिका, 04.00 बजे शहीद भगत सिंह चौराहा से मौन जुलूस एवं आडिटोरियम में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी/प्रदर्शनी तथा 05.00 बजे आडिटोरियम में अमृत रथ यात्रा का आगमन एवं लेजर शो/ म्यूजिकल बैंड बाजा के साथ देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को 09.15 बजे से मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण,10.15 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 11.00 बजे कनेथू बुजुर्ग एवं लेदवा में मंत्री डॉ. संजय निषाद झंडारोहण करेंगे। इसी दिन शाम 5 बजे से ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

Trending Videos
यह जानकारी सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति ने दी है। बताया कि 14 अगस्त को 11.00 बजे अमृत रथ यात्रा का आगमन हर्रैया नेशनल इण्टर कालेज में, 11.00 बजे फुटहिया पर तिरंगा यात्रा, शिलाफलकम लोकार्पण, अमृत वाटिका, 01.00 बजे कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज में तिरंगा यात्रा, शिलाफलकम लोकार्पण, अमृत वाटिका, 04.00 बजे शहीद भगत सिंह चौराहा से मौन जुलूस एवं आडिटोरियम में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर संगोष्ठी/प्रदर्शनी तथा 05.00 बजे आडिटोरियम में अमृत रथ यात्रा का आगमन एवं लेजर शो/ म्यूजिकल बैंड बाजा के साथ देश भक्ति कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को 09.15 बजे से मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण,10.15 बजे राष्ट्रीय ध्वजारोहण, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, 11.00 बजे कनेथू बुजुर्ग एवं लेदवा में मंत्री डॉ. संजय निषाद झंडारोहण करेंगे। इसी दिन शाम 5 बजे से ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।