{"_id":"69654c74e67054ffcd05dd59","slug":"swami-vivekanandas-ideas-are-still-relevant-for-the-younger-generation-today-basti-news-c-207-1-bst1006-151165-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Basti News: स्वामी विवेकानंद के विचार युवा पीढ़ी के लिए आज भी प्रासंगिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Basti News: स्वामी विवेकानंद के विचार युवा पीढ़ी के लिए आज भी प्रासंगिक
विज्ञापन
विज्ञापन
बस्ती। स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। जिले में विभिन्न स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान वक्ताओं ने स्वामी जी के राष्ट्र चेतना पर विशेष प्रकाश डाला। उनके विचार भारतीय युवाओं के लिए आज भी प्रासंगिक बताए गए।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्ती नगर इकाई के तत्वावधान में अटल प्रेक्षागृह में स्वामी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मनाई गई। युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता इं. अरविंद पाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के राष्ट्रवादी विचार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने भारतीय युवाओं को मजबूत आत्म विश्वास के साथ कर्तव्यनिष्ठ एवं राष्ट्रसेवा के प्रति संकल्पबद्ध रहने का संदेश दिया है।
उन्होंने कहा कि जब युवा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ता है, तब समाज अपने आप प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। आरएसएस के विभाग प्रचारक ऋषि ने अभाविप की वैचारिक पृष्ठभूमि, संगठन की अनुशासित कार्यप्रणाली एवं युवाओं के चरित्र निर्माण में स्वामी जी का जीवन चरित्र विशेष महत्व रखता है। इस मौके पर डॉ. विनय तिवारी, पुनीत अग्रवाल, डॉ. मनोज सिंह, शिखर सिंह मौजूद रहे। बनकटी संवाद के अनुसार स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विभिन्न स्कूल कॉलेजों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। बच्चों ने स्वामी जी के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वाल्टरगंज संवाद के अनुसार देशराज दयानंद इंटर कॉलेज में स्वामी जी की जयंती पर रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान युवाओं ने दौड़ लगाकर फिट रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद उपाध्याय ने स्वामी के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
नगर बाजार संवाद के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने पोखरनी चौराहा स्थित स्वामी जी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कहा कि दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाले स्वामी विवेकानंद युगों- युगों तक युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। इस मौके पर अमरेश पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बभनान संवाद के अनुसार आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य नियंता डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ल ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता डॉ. दिग्विजय सिंह ने स्वामी जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।
Trending Videos
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बस्ती नगर इकाई के तत्वावधान में अटल प्रेक्षागृह में स्वामी की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप मनाई गई। युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता इं. अरविंद पाल ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के राष्ट्रवादी विचार युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने भारतीय युवाओं को मजबूत आत्म विश्वास के साथ कर्तव्यनिष्ठ एवं राष्ट्रसेवा के प्रति संकल्पबद्ध रहने का संदेश दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि जब युवा सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ता है, तब समाज अपने आप प्रगति के पथ पर अग्रसर होता है। आरएसएस के विभाग प्रचारक ऋषि ने अभाविप की वैचारिक पृष्ठभूमि, संगठन की अनुशासित कार्यप्रणाली एवं युवाओं के चरित्र निर्माण में स्वामी जी का जीवन चरित्र विशेष महत्व रखता है। इस मौके पर डॉ. विनय तिवारी, पुनीत अग्रवाल, डॉ. मनोज सिंह, शिखर सिंह मौजूद रहे। बनकटी संवाद के अनुसार स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विभिन्न स्कूल कॉलेजों में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। बच्चों ने स्वामी जी के जीवन पर आधारित भाषण प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वाल्टरगंज संवाद के अनुसार देशराज दयानंद इंटर कॉलेज में स्वामी जी की जयंती पर रन फॉर स्वदेशी कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान युवाओं ने दौड़ लगाकर फिट रहने का संदेश दिया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रमोद उपाध्याय ने स्वामी के विचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
नगर बाजार संवाद के अनुसार नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रमुख राना दिनेश प्रताप सिंह ने पोखरनी चौराहा स्थित स्वामी जी मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कहा कि दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाने वाले स्वामी विवेकानंद युगों- युगों तक युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे। इस मौके पर अमरेश पांडेय, अनिल श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। बभनान संवाद के अनुसार आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में युवा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य नियंता डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद शुक्ल ने स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता डॉ. दिग्विजय सिंह ने स्वामी जी के जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला।