{"_id":"64-95215","slug":"Bhadohi-95215-64","type":"story","status":"publish","title_hn":"गंगा गैलरी की तर्ज पर भदोही में बनेगा कालीन संग्रहालय ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गंगा गैलरी की तर्ज पर भदोही में बनेगा कालीन संग्रहालय
Bhadohi
Updated Fri, 26 Apr 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भदोही। प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहा है कि भदोही के कालीनों की विश्व भर में प्रचलन को देखते हुए भदोही में कालीन संग्रहालय का निर्माण कराया जाएगा। संग्रहालय का निर्माण गंगा गैलरी के तर्ज पर होगा। श्री सिंह गुरुवार को दोपहर सपा नेता असलम महबूब के आवास पर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश की बदहाली विरासत में मिली थी। बिजली, पानी, सड़क, नाली की जो स्थिति शहरों में थी वह जनता जानती है। इसे सुधारने का काम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि वाराणसी की धरोहर को वापस पाने के लिए पर्यटन मंत्रालय 553 करोड़ की लागत से गंगा गैलरी की स्थापना कराने की योजना है। इसके अलावा मथुरा और वृंदावन को भी पर्यटन के नजरिए से विकसित करने की योजना पर कार्य हो रहा है। कालीन नगरी में पर्यटन बढ़ाने को लेकर बताया कि भदोही में एक करोड़ की लागत से कालीन संग्रहालय विकसित किया जाएगा। उन्होंने विधायक जाहिद बेग से इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। कहा कि संग्रहालय में कालीनों, लूम, उपकरण आदि का संग्रह होगा जिसे देश विदेशों के टूरिस्टों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। मंत्री ने सीतामढ़ी के विकास के लिए कदम उठाए जाने की बात कही। इस दौरान वहां शमीम अंसारी, असमल महबूब, प्रदीप यादव, कुंवर प्रमोद चंद, अलीशेर खां आदि भी मौजूद थे।
जगह जगह हुआ पर्यटन मंत्री का स्वागत
भदोही। पर्यटन मंत्री बनने के बाद पहली बार भदोही आए ओमप्रकाश सिंह का गुरुवार को जगह जगह स्वागत किया गया।
श्री सिंह ने जमानिया हाऊस में हाजी एजाज खां समेत मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान नदीम सिद्दीकी, जावेद खां, अखिलेश सिंह, धनी यादव, प्रमोद, गुड्डू आदि ने उनका स्वागत किया। यहां के बाद पर्यटन मंत्री असलम महबूब के यहां पहुंचे इसके बाद वे काजीपुर निवासी हसनैन अंसारी के आवास पर भी गए। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सीधे वरिष्ठ नेता हाजी अब्दुल रब अंसारी के प्रतिष्ठान पहुंचे। वहां अब्दुल रब, शाहिद एकराम, दिनेश सिंह, आफताब अंसारी, राशिद मलिक, इम्तियाज अंसारी, अब्दुल बारी, राकेश सिंह आदि स्वागत करने वालों में रहे। इसके बाद श्री सिंह का कार्यक्रम पार्टी के वरिष्ठ नेता, गुलाम सर्फुद्दीन अंसारी के यहां था। वहां कुछ मिनट ठहरने के बाद वे नईबाजार में नामवर सिंह और शमीम अंसारी के यहां भी गए। इसके बाद रामपुर (जौनपुर) के लिए रवाना हो गए। राशिद बेग मिंटू, गुलाब राईन, मनोज यादव, कामिल अंसारी आदि उनके साथ थे।

Trending Videos
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को प्रदेश की बदहाली विरासत में मिली थी। बिजली, पानी, सड़क, नाली की जो स्थिति शहरों में थी वह जनता जानती है। इसे सुधारने का काम मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि वाराणसी की धरोहर को वापस पाने के लिए पर्यटन मंत्रालय 553 करोड़ की लागत से गंगा गैलरी की स्थापना कराने की योजना है। इसके अलावा मथुरा और वृंदावन को भी पर्यटन के नजरिए से विकसित करने की योजना पर कार्य हो रहा है। कालीन नगरी में पर्यटन बढ़ाने को लेकर बताया कि भदोही में एक करोड़ की लागत से कालीन संग्रहालय विकसित किया जाएगा। उन्होंने विधायक जाहिद बेग से इसका प्रस्ताव बनाकर भेजने को कहा। कहा कि संग्रहालय में कालीनों, लूम, उपकरण आदि का संग्रह होगा जिसे देश विदेशों के टूरिस्टों के आकर्षण का केंद्र बनाया जाएगा। मंत्री ने सीतामढ़ी के विकास के लिए कदम उठाए जाने की बात कही। इस दौरान वहां शमीम अंसारी, असमल महबूब, प्रदीप यादव, कुंवर प्रमोद चंद, अलीशेर खां आदि भी मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जगह जगह हुआ पर्यटन मंत्री का स्वागत
भदोही। पर्यटन मंत्री बनने के बाद पहली बार भदोही आए ओमप्रकाश सिंह का गुरुवार को जगह जगह स्वागत किया गया।
श्री सिंह ने जमानिया हाऊस में हाजी एजाज खां समेत मौजूद पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान नदीम सिद्दीकी, जावेद खां, अखिलेश सिंह, धनी यादव, प्रमोद, गुड्डू आदि ने उनका स्वागत किया। यहां के बाद पर्यटन मंत्री असलम महबूब के यहां पहुंचे इसके बाद वे काजीपुर निवासी हसनैन अंसारी के आवास पर भी गए। इसके बाद कैबिनेट मंत्री सीधे वरिष्ठ नेता हाजी अब्दुल रब अंसारी के प्रतिष्ठान पहुंचे। वहां अब्दुल रब, शाहिद एकराम, दिनेश सिंह, आफताब अंसारी, राशिद मलिक, इम्तियाज अंसारी, अब्दुल बारी, राकेश सिंह आदि स्वागत करने वालों में रहे। इसके बाद श्री सिंह का कार्यक्रम पार्टी के वरिष्ठ नेता, गुलाम सर्फुद्दीन अंसारी के यहां था। वहां कुछ मिनट ठहरने के बाद वे नईबाजार में नामवर सिंह और शमीम अंसारी के यहां भी गए। इसके बाद रामपुर (जौनपुर) के लिए रवाना हो गए। राशिद बेग मिंटू, गुलाब राईन, मनोज यादव, कामिल अंसारी आदि उनके साथ थे।