सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Bhadohi News ›   Boundary walls will be built in 30 government schools with Rs 6.79 crore

Bhadohi News: 6.79 करोड़ से 30 राजकीय स्कूलों में बनेगी चहारदीवारी

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 08 May 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
Boundary walls will be built in 30 government schools with Rs 6.79 crore
loader
Trending Videos
ज्ञानपुर। जिले के 30 राजकीय स्कूलों में छह करोड़ 79 लाख की लागत से चहारदीवारी बनाई जाएगी। कार्यदायी संस्था को 50 फीसदी धनराशि स्वीकृत हो गया है। इससे करीब 20 स्कूलों में काम शुरू हो गया है, जबकि 10 में जमीन से जुड़े विवाद के कारण अभी काम शुरू नहीं हो सका। बाउंड्रीवाॅल बनने से विद्यालयों के करीब चार हजार छात्र-छात्राओं को सहूलियत मिलेगी।
Trending Videos

बालिकाओं को घर के समीप हाईस्कूल तक की शिक्षा देने के लिए साल 2009, 2010, 2011 में चरणबद्ध तरीके से 33 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों को उच्चीकृत कर हाईस्कूल का दर्जा दिया गया था। एक-एक विद्यालय पर 58-58 लाख की लागत से भवन, शौचालय, लैब, पेयजल की सुविधाएं की गईं। करीब डेढ़ दशक तक उनकी देखरेख नहीं की गई, लेकिन अब समग्र शिक्षा के तहत लैब, उच्चीकृत भवन, पेयजल, शौचालय समेत अन्य संसाधन बेहतर किए जा रहे हैं। सुविधाएं बढ़ाने के बाद भी बाउंड्री न होने से विद्यालयों में पालतू जानवर, अराजकतत्व घुस जाते हैं। इसे लेकर प्रधानाध्यापकों ने विभाग को कई बार पत्र भी लिखा। वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन ने 30 राजकीय हाईस्कूल में बाउंड्रीवाॅल निर्माण की स्वीकृति दी है। छह करोड़ 79 लाख में 50 फीसदी धनराशि भी जारी कर दिया। निविदा जारी करने के बाद विभाग ने काम भी शुरू करा दिया। अब तक 20 विद्यालयों में बाउंड्री का काम शुरू हो गया है, लेकिन 10 में अभी विवाद के कारण विलंबित है। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि 30 स्कूलों में बाउंड्रीवाॅल का निर्माण कराया जा रहा है। 20 में करीब-करीब 50 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो गया है। 10 में कुछ विवाद है, जिसका निस्तारण कराकर काम शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

--------------
बोर्ड परीक्षा में केंद्र बनने में मिलेगी मदद
ज्ञानपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से हर साल करीब आठ से 10 राजकीय हाईस्कूल को बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र बनाया जाता है, लेकिन सत्यापन में बाउंड्री समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण सूची से हटा दिया जाता है। अब बाउंड्री बनने से केंद्र निर्धारण में मदद मिलेगी। इससे राजकीय हाईस्कूल में भी छात्र-छात्राएं परीक्षा देने के लिए जाएंगे।
----------
इन विद्यालयों में बन रही चहारदीवारी
ज्ञानपुर। राजकीय हाईस्कूल सदौपुर, अभोली, रामनगर, अर्जुनपुर, हरिहरपुर, अजयपुर, याकूबपुर, परगासपुर, कंधिया, सनवईया, लालानगर, समधा, सरई मिश्रानी, बारीपुर, चकबीरा, चकलाला, चकजुड़ावन, झौवां, दशारामपट्टी, बरजी, चकमानधाता, चंदापुर, नगरदह, अभियां, पाली, भगवानपुर, बभनौटी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज गिर्दबड़गांव, सागररायपुर और महराजगंज शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed