{"_id":"681c5f3ac5a5cd04740fd268","slug":"clerk-spoke-obscenely-case-filed-on-woman-complaint-2025-05-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bhadohi News: क्लर्क ने की अश्लील बात, महिल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही जांच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bhadohi News: क्लर्क ने की अश्लील बात, महिल की शिकायत पर मुकदमा दर्ज, पुलिस कर रही जांच
अमर उजाला नेटवर्क, भदोही
Published by: नितीश कुमार पांडेय
Updated Thu, 08 May 2025 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार
महिला ने आरोप लगाया कि न्यायिक कार्यालय का बाबू फोन पर अश्लील बात कर रहा है और पेरशान कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।

सांकेतिक तस्वीर

Trending Videos
विस्तार
ज्ञानपुर न्यायिक कार्यालय के बाबू पर फोन पर अश्लील बात करने का आरोप लगाते हुए एक महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि उसने भरण-पोषण के लिए दाखिल वाद की फाइल में से नंबर निकालकर उक्त महिला को परेशान किया है। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
विज्ञापन
Trending Videos
ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर पुलिस को बताया है कि उसका पति से विवाद चल रहा है। जिसके भरण-पोषण के लिए उसने न्यायालय में वाद दाखिल किया है। आरोप है कि भरण-पोषण पत्रावली से उसका नंबर लेकर आफिस बाबू सिद्धार्थ सिंह ने मोबाइल पर अश्लील बात की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब मैंने मोबाइल नंबर बदल दिया, तो दूसरे नंबर पर भी वह फोन करने लगा। व्हाट्सएप पर गंदे-गंदे चैट करने लगा। पांच मार्च 2025 को भरण-पोषण के पैसे के लिए मैं कार्यालय गई, तो वहां आलमारी के पीछे ले जाकर उसके साथ गंदी हरकत करने लगा। अब उसे धमकी दे रहा है। आरोपी सिद्धार्थ सिंह भीटी कस्तूरिया, हंडिया प्रयागराज का रहने वाला है।