{"_id":"6807b7993c9e9b3239051129","slug":"bijnor-50-year-old-hiv-infected-man-raped-a-teenager-got-tested-and-also-turned-out-to-be-positive-2025-04-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bijnor: 50 साल के एचआईवी संक्रमित ने किशोर से किया 3 बार कुकर्म, पिता ने कराई जांच तो बेटा भी निकला पॉजिटिव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor: 50 साल के एचआईवी संक्रमित ने किशोर से किया 3 बार कुकर्म, पिता ने कराई जांच तो बेटा भी निकला पॉजिटिव
अमर उजाला नेटवर्क, बिजनौर
Published by: मोहम्मद मुस्तकीम
Updated Tue, 22 Apr 2025 09:08 PM IST
विज्ञापन
सार
यह खबर उन सभी मां-बाप का दिल दहला देने के लिए काफी है, जिनके बच्चे नासमझ हैं, क्योंकि समाज में छिपे दरिंदे मासूमों की ताक में हैं। ये लोग बच्चों को धमकाकर या बहलाकर अपनी हवस का शिकार बनाते हैं और किसी को बताने पर तरह-तरह की धमकी देते हैं।

एचआईवी
- फोटो : Adobe Photo
विज्ञापन
विस्तार
एचआईवी संक्रमित अधेड़ की हवस किशोर को भी जानलेवा दर्द दे गई। आरोपी ने किशोर के साथ कुकर्म किया, तो वह भी एचआईवी की चपेट में आ गया। किशोर की जिंदगी में अनहोनी की आशंका का अंधेरा छा गया है। परिजनों में बेचैनी है तो गांव में भी दुख है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Trending Videos
क्षेत्र के एक गांव में 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति कई वर्षों से एचआईवी से ग्रस्त है। इसकी बात की जानकारी पूरे गांव को है। ये अधेड़ व्यक्ति अपने गलत आचरण के चलते गांव में कुख्यात है। 10 अप्रैल को एक व्यक्ति ने अपने 15 वर्षीय पुत्र को इसके घर से निकलता देखा तो उसने सख्ती से पूछताछ की। किशोर ने पिता को बताया कि उक्त व्यक्ति पिछले एक वर्ष में उसके साथ तीन बार कुकर्म कर चुका है। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने पुत्र की आपबीती सुनते ही वह घबरा गया। उसने दो दिन बाद ही उसकी जांच कराई तो पुत्र भी एचआईवी पॉजिटिव निकला। रिपोर्ट आने के बाद उसके पैरों तले जमीन निकल गई। उसने अपनी व अपनी पत्नी की भी जांच कराई, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई। पीड़ित पिता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित किशोर के पिता की तहरीर पर आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये बोले एसपी
तहसील दिवस में एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ हुई घटना की जानकारी दी थी। जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। किशोर का मेडिकल परीक्षण के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
- धर्म सिंह मार्छल, एसपी पूर्वी
तहसील दिवस में एक व्यक्ति ने अपने पुत्र के साथ हुई घटना की जानकारी दी थी। जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। किशोर का मेडिकल परीक्षण के बाद बयान दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
- धर्म सिंह मार्छल, एसपी पूर्वी