{"_id":"695abe55b5d2e5eaf0091586","slug":"elder-brother-murdered-for-being-sidelined-in-the-family-two-shooters-arrested-bijnor-news-c-14-mrt1029-1072617-2026-01-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bijnor News: परिवार में दरकिनार करने पर सुपारी देकर कराई बड़े भाई की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bijnor News: परिवार में दरकिनार करने पर सुपारी देकर कराई बड़े भाई की हत्या
विज्ञापन
विज्ञापन
स्योहारा/नगीना। टोका-टाकी और परिवार में अलग-थलग किए जाने से नाराज छोटे ने बड़े भाई की हत्या करा दी। हत्या करने के लिए शूटराें को चार लाख रुपये की सुपारी दी थी। एडवांस में शूटरों को दो हजार रुपये दिए थे। पुलिस ने वारदात के करीब छह घंटे बाद मुठभेड़ में दोनों शूटरों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, सुपारी देने वाले छोटे भाई को भी पकड़ लिया है। हत्या आरोपियों से दो तमंचा और एक बाइक बरामद की है। पुलिस ने मामले में पहले पिता सतपाल की तहरीर पर अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज की थी। बाद में इसे हत्या में बदल दिया।
पुलिस के अनुसार, स्योहारा थाना क्षेत्र गांव हल्दुआ माफी निवासी राहुल (26) पुत्र सतपाल रविवार की सुबह 10:15 बजे क्रय केंद्र पर गन्ना डालकर लौट रहा था। गांव के पास ही बाइक सवार दो आरोपियों ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली राहुल के सीने में और दूसरी पीठ में मारी थी। राहुल की माैके पर माैत हो गई। उसका शव ट्रैक्टर से 19 मीटर दूर बाग में मिला।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच पड़ताल में जुटी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने राहुल के छोटे भाई दुष्यंत (25) को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, शाम करीब चार बजे नगीना पुलिस ने मुठभेड़ में विनीत उर्फ बटलर (32) निवासी गांव कुलचाना थाना चांदपुर और मोहम्मद अमजद (23) निवासी गजरौला शिव थाना शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में राहुल की गोली मारकर हत्या करना कबूल किया है। दुष्यंत हरिद्वार में रह कर टैक्सी चलाता था। वहीं पर उसने दोनों शूटरों को सुपारी दी। दोनों शूटर उसके परिचित हैं। दोनों शूटर भी हरिद्वार में टैक्सी चलाते हैं।
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पूछताछ में हत्या आरोपियों ने बताया कि छोटे भाई दुष्यंत के कहने पर उन्होंने राहुल की गोली मारकर हत्या की है। हत्या के लिए चार लाख रुपये की सुपारी देना तय था। हालांकि अभी दो हजार रुपये होटल में ठहरने के लिए मिले थे। दुष्यंत ने ही अपने बड़े भाई राहुल की लोकेशन और क्रय केंद्र पर गन्ना लेकर जाने की जानकारी शूटरों को दी थी। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, स्योहारा थाना क्षेत्र गांव हल्दुआ माफी निवासी राहुल (26) पुत्र सतपाल रविवार की सुबह 10:15 बजे क्रय केंद्र पर गन्ना डालकर लौट रहा था। गांव के पास ही बाइक सवार दो आरोपियों ने राहुल की गोली मारकर हत्या कर दी। एक गोली राहुल के सीने में और दूसरी पीठ में मारी थी। राहुल की माैके पर माैत हो गई। उसका शव ट्रैक्टर से 19 मीटर दूर बाग में मिला।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच पड़ताल में जुटी। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने राहुल के छोटे भाई दुष्यंत (25) को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, शाम करीब चार बजे नगीना पुलिस ने मुठभेड़ में विनीत उर्फ बटलर (32) निवासी गांव कुलचाना थाना चांदपुर और मोहम्मद अमजद (23) निवासी गजरौला शिव थाना शहर कोतवाली को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी है। पकड़े गए दोनों आरोपियों ने पूछताछ में राहुल की गोली मारकर हत्या करना कबूल किया है। दुष्यंत हरिद्वार में रह कर टैक्सी चलाता था। वहीं पर उसने दोनों शूटरों को सुपारी दी। दोनों शूटर उसके परिचित हैं। दोनों शूटर भी हरिद्वार में टैक्सी चलाते हैं।
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि पूछताछ में हत्या आरोपियों ने बताया कि छोटे भाई दुष्यंत के कहने पर उन्होंने राहुल की गोली मारकर हत्या की है। हत्या के लिए चार लाख रुपये की सुपारी देना तय था। हालांकि अभी दो हजार रुपये होटल में ठहरने के लिए मिले थे। दुष्यंत ने ही अपने बड़े भाई राहुल की लोकेशन और क्रय केंद्र पर गन्ना लेकर जाने की जानकारी शूटरों को दी थी। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।