{"_id":"56dc8cdb4f1c1b71568b4568","slug":"fire","type":"story","status":"publish","title_hn":"दुपहिया वाहन किए आग के हवाले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दुपहिया वाहन किए आग के हवाले
ब्यूरो/अमर उजाला,बिजनौर
Updated Mon, 07 Mar 2016 01:32 AM IST
विज्ञापन

crime
- फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
नजीबाबाद। शरारती तत्वों ने घर के बाहर गली में खड़ी बाइक और स्कूटी में आग लगा दी। घटना में एक परिवार तक आग पहुुंचने से बाल-बाल बच गई।
चांद बैंक्विट हॉल के सामने मशीनरी स्टोर के निकट मो. जफर का परिवार आग में घिरने से बाल-बाल बच गया। मशीनरी स्टोर स्वामी मतलूब खां के प्रतिष्ठान के बाहर गली में खड़े दो दुपहिया वाहनों को किसी ने आग लगा दी। वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। अचानक मो. जफर की आंख खुल गई।
जफर ने अपने सहयोगियों के साथ दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया। जले वाहनों में पड़ोसी गढ़वाल होटल स्वामी मो. युनूस की स्कूटी और चालक सलीम अहमद की बाइक शामिल हैं। मो.जफर की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी गई है।वहीं मोहल्लें के लोगों का कहना है कि किसी ने रंजिशन दोनों वाहन फूंके हैं ।
विज्ञापन

Trending Videos
चांद बैंक्विट हॉल के सामने मशीनरी स्टोर के निकट मो. जफर का परिवार आग में घिरने से बाल-बाल बच गया। मशीनरी स्टोर स्वामी मतलूब खां के प्रतिष्ठान के बाहर गली में खड़े दो दुपहिया वाहनों को किसी ने आग लगा दी। वाहन धूं-धूं कर जलने लगे। अचानक मो. जफर की आंख खुल गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जफर ने अपने सहयोगियों के साथ दोनों वाहनों में लगी आग पर काबू पाया। जले वाहनों में पड़ोसी गढ़वाल होटल स्वामी मो. युनूस की स्कूटी और चालक सलीम अहमद की बाइक शामिल हैं। मो.जफर की ओर से घटना की तहरीर पुलिस को सौंपी गई है।वहीं मोहल्लें के लोगों का कहना है कि किसी ने रंजिशन दोनों वाहन फूंके हैं ।