Budaun News: बर्तन व्यापारी की पत्नी की हत्या... मुंह पर लगाया टेप, घर से नकदी-जेवर लूट ले गए बदमाश
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पापड़ गांव में शुक्रवार रात बदमाशों ने बर्तन व्यापारी की पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद घर से नकदी जेवर लूट ले गए। महिला घर में अकेली थी। शनिवार सुबह लोगों को घटना की जानकारी हुई।
विस्तार
बदायूं के दातागंज कोतवाली क्षेत्र के पापड़ गांव में शुक्रवार रात बर्तन व्यापारी रामौतार गुप्ता की पत्नी मुन्नी देवी (55) की लूट के बाद बदमाशों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। शनिवार की सुबह उनका शव घर में अंदर बेड पर पड़ा देखा तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि बदमाश घर से करीब 20 लाख रुपये नकद और सोने के आभूषण लूटकर ले गए। इस मामले में मृतका की बेटी ने दो चचेरे व एक तहेरे भाई के खिलाफ हत्या व लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी शुरू कर दी। वहीं मौके पर एसएसपी ने पहुंचकर जांच की। वारदात का खुलासा करने के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।
रामौतार गुप्ता ने बताया कि वह गांव-गांव जाकर बर्तन की दुकान लगाते हैं। सोने-चांदी के जेवर गिरवी रखने का काम भी करते हैं। उनकी चार बेटियां हैं, सबकी शादी हो चुकी है। घटना के समय उनकी 65 वर्षीय पत्नी मुन्नी देवी ही घर में थी। बताया कि वह शुक्रवार को काम के सिलसिले में बाहर गए थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना के खुलासे को एसओजी टीम के समेत चार टीमों को लगाया है। पुलिस गहनता से पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
मुंह पर लगा दिया था टेप
हत्यारोपियों ने मुन्नी देवी के मुंह पर टेप लगा दिया था, जिससे उनकी चीख निकल न सके। इसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी चुपचाप निकल गए। किसी को भनक ही नहीं लग सकी। सुबह को ही पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा तो घर के अंदर जाकर देखा तब घटना के बारे में लोगों को पता चल सका।
बेटी ने सगे चचेरे व तहेरे भाई पर दर्ज कराई रिपोर्ट
मृतका की बेटी राधा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि हत्या किसी गैर ने नहीं बल्कि उसके चचेरे भाई शिवम, हिमांशु पुत्र सुनील गुप्ता व तहेरे भाई पूर्व प्रधान अनिल गुप्ता पुत्र मुरारी लाल गुप्ता ने की है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर हिमांशु व सुनील को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह बताई है हत्या करने वजह
रामौतार के चार बेटियां हैं और उनकी शादी हो गई है। बेटा नहीं है। कुछ समय पहले उन्होंने अपनी जमीन करीब 27 लाख रुपये की बेची थी। दो बेटियों को उन्होंने सात-सात लाख रुपये दे दिए थे। इससे पहले दो बेटियों को भी सात-सात लाख दिए थे। राधा ने बताया कि घर पर करीब 20 लाख रुपये की नकदी व सोने-चांदी के अभूषण भी रखे थे। यह सब बात चचेरे-तहेरे भाई को पता थी। कुछ दिनों से भाई रुपये की मांग कर रहे थे। वह कह रहे थे भतीजे होने के नाते उनका भी कुछ हक है।
सभी रुपये व माल जेवर बेटियों को ही दे रहे हो। उन्होंने रुपये व मामल जेवर देने से मना कर दिया था। यही वजह रही कि घर पर अकेली देख मौका पाकर भाई घर में घुस आए और रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी। घर में रखी नकदी व जेवर लूटकर ले गए। किसी को शक न हो इससे भाई सुबह से ही साथ में रहकर तमाम कहानी बता रहे थे।
बेटी राधा की शादी शाहजहांपुर के तिलहर में कृष्ण कुमार गुप्ता के साथ हुई है। बेटी ने बताया कि 31 दिसंबर से उनके पिता रामौतार का इलाज चल रहा है। तब से वह तिलहर में ही रह रहे थे। शनिवार की सुबह 8.45 बजे फोन से मां की हत्या की सूचना मिलने के बाद पति व पिता के साथ वह घर आई है।
दातागंज में है दूसरी बेटी
दूसरी बेटी की शादी दातागंज कस्बे में हुई है। शुक्रवार को मुन्नी देवी की बेटी के बेटे का जन्मदिन था तो वह जन्मदिन में शामिल होने दातागंज गई थी। रात करीब नौ बजे धेवता उनको कार से घर छोड़कर गया था। इसके बाद सुबह उनकी हत्या होने की सूचना मिलने के बाद सभी लोग गांव की ओर दौड़ गए।
9.30 बजे ताई से मिलने आया था हिमांशु
आरोपी हिमांशु ने पुलिस को बताया कि रात नौ बजे ताई घर आईं थीं। करीब 9.30 बजे वह पानी लेने के लिए ताई के घर आया था। कुछ देर बात करने के बाद ताई कमरे में चली गई और वह अपने घर जाकर सो गया। इसके बाद उसे नहीं पता कि ताई की हत्या किस समय कौन करके चला गया।
पुलिस की सीडीआर से खुलेगा हत्या का राज
पुलिस ने भले ही शिकायती पत्र के आधार पर चचेरे-तहेरे भाइयों पर हत्या व लूट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। लेकिन पुलिस अभी भी जांच में जुटी है। सच्चाई उजागर करने के लिए नामजदों से पूछताछ व मोबाइल फोन का सीडीआर भी निकलवा रही है। मोबाइल फोन की सीडीआर ही घटना के खुलासे में अहम भूमिका निभा सकती है। इसके अलावा आस पास इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।
एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि यह तो साफ हो गया है कि रुपये व जेवर की जानकारी हत्यारों को थी। इससे साफ है कि करीबियों ने घटना को अंजाम दिया है। बेटी के शिकायती पत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना की कड़ी से कड़ी जोड़ने का काम जांच टीम कर रही है। नामजदों से पूछताछ की जा रही है। जो भी घटना में शामिल होगा उसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।