{"_id":"59a01d754f1c1bdd728b4895","slug":"gangaghat-in-kachla-to-get-renovation","type":"story","status":"publish","title_hn":"कछला गंगाघाट के जीर्णोद्धार की उम्मीद जगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कछला गंगाघाट के जीर्णोद्धार की उम्मीद जगी
अमर उजाला ब्यूरो,बदायूं
Updated Fri, 25 Aug 2017 06:53 PM IST
विज्ञापन
गंगा के जीर्णोद्धार से जुडे़ मंत्रालय की केंद्रीय मंत्री उमा भारती के निर्देश पर नमामि गंगे के तहत केंद्रीय टीम ने कछला गंगाघाट का निरीक्षण किया। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हितेश कुमार मकवाना की अगुवाई में पहुंचे टीम के सदस्यों ने बदायूं और कासगंज जिले के छोर वाले घाटों पर जीर्णोद्धार की संभावनाओं से लेकर श्रद्धालुओं को सुविधाएं मुहैया कराने के संसाधनों की जरूरतों पर गौर किया। टीम के पहुंचने से कछला में एक बार फिर गंगाघाट की उम्मीद जागी है।
कछला गंगाघाट पर नमामि गंगे की टीम शुक्रवार पूर्वाह्न में पहुंची। टीम ने सबसे पहले घाट पर जाकर पूर्वी और पश्चिमी दिशा में उन स्थानों को देखा जहां खासकर पूर्णिमा वाले दिन और विशेष स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। पुल के आसपास खाली पड़ी भूमि को पक्के घाटों के अनुरूप पाया गया। कमोवेश ऐसा ही माहौल कासगंज जिले की ओर वाले घाट पर देखने को मिला। केंद्रीय टीम में शामिल अफसरों के सामने समग्र गंगा अभियान के पदाधिकारियों सीमा चौहान, अशोक तोमर, झंडू सिंह और अमित प्रताप सिंह ने अत्याधुनिक पक्के घाटों के साथ शवदाह बनवाने और बाथरूम का निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा।
नमामि गंगे के अफसरों ने हालांकि मौके पर ऐसा कोई संकेत नहीं दिया लेकिन कछला नगर पंचायत प्रशासन से पूर्व में कराए गए विकास कार्यों को लेकर बात की। ईओ अशोक गोयल से घाटों के सुंदरीकरण के प्रस्तावों पर डायरेक्टर मकवाना ने बात की। बता दें कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कछला गंगाघाट पर आकर जीर्णोद्धार से लेकर सुंदरीकरण और स्वच्छता अभियान को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि टीम के अब आकर सर्वे किए जाने से जल्द ही गंगाघाट के दिन बहुरने वाले हैं। इसका लाभ बदायूं और कासगंज के श्रद्धालुओं को भी मिलेगा। निरीक्षण को पहुंची टीम में टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. प्रवीण कुमार, घाट विशेषज्ञ दिव्या नंदिनी और डायरेक्टर (वित्त) मुमताज अहमद शामिल थे।
विज्ञापन

Trending Videos
कछला गंगाघाट पर नमामि गंगे की टीम शुक्रवार पूर्वाह्न में पहुंची। टीम ने सबसे पहले घाट पर जाकर पूर्वी और पश्चिमी दिशा में उन स्थानों को देखा जहां खासकर पूर्णिमा वाले दिन और विशेष स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है। पुल के आसपास खाली पड़ी भूमि को पक्के घाटों के अनुरूप पाया गया। कमोवेश ऐसा ही माहौल कासगंज जिले की ओर वाले घाट पर देखने को मिला। केंद्रीय टीम में शामिल अफसरों के सामने समग्र गंगा अभियान के पदाधिकारियों सीमा चौहान, अशोक तोमर, झंडू सिंह और अमित प्रताप सिंह ने अत्याधुनिक पक्के घाटों के साथ शवदाह बनवाने और बाथरूम का निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नमामि गंगे के अफसरों ने हालांकि मौके पर ऐसा कोई संकेत नहीं दिया लेकिन कछला नगर पंचायत प्रशासन से पूर्व में कराए गए विकास कार्यों को लेकर बात की। ईओ अशोक गोयल से घाटों के सुंदरीकरण के प्रस्तावों पर डायरेक्टर मकवाना ने बात की। बता दें कि केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कछला गंगाघाट पर आकर जीर्णोद्धार से लेकर सुंदरीकरण और स्वच्छता अभियान को लेकर अफसरों को दिशा-निर्देश दिए थे। माना जा रहा है कि टीम के अब आकर सर्वे किए जाने से जल्द ही गंगाघाट के दिन बहुरने वाले हैं। इसका लाभ बदायूं और कासगंज के श्रद्धालुओं को भी मिलेगा। निरीक्षण को पहुंची टीम में टेक्निकल डायरेक्टर डॉ. प्रवीण कुमार, घाट विशेषज्ञ दिव्या नंदिनी और डायरेक्टर (वित्त) मुमताज अहमद शामिल थे।