{"_id":"596dfae94f1c1b00478b4568","slug":"shiv-bhakt-reach-kachla-for-jal-collection","type":"story","status":"publish","title_hn":"जल लेने नाचते गाते कछला पहुंचे शिवभक्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जल लेने नाचते गाते कछला पहुंचे शिवभक्त
अमर उजाला ब्यूरो, बदायूं
Updated Tue, 18 Jul 2017 05:41 PM IST
विज्ञापन

Kanwariya
गैर जिलों के शिवभक्तों के निकलने का सिलसिला बरकरार
मंगलवार को कछला से जल लेने के लिए निकली कांवड़ियों की टोलियों में शामिल कलाकारों में गजब का उत्साह था। सभी शिवभक्त नाचते-गाते हुए कछला पहुंचे। शुक्रवार से कांवड़ियों की संख्या में और इजाफा होगा। शनिवार और रविवार को शिवभक्तों की सर्वाधिक संख्या कछला गंगाघाट पर पहुंचने की उम्मीद है। कछला से मंगलवार को जल भरकर निकले शिवभक्तों की टोलियां पीलीभीत, बरेली और शाहजहांपुर जिले की थीं। इनमें ज्यादातर शिवभक्त सावन के तीसरे सोमवार को लखीमपुर जिले के गोला मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इन्हें पैदल गोला शिवालय तक पहुंचने तीन-चार दिन का वक्त लगेगा। कांवड़ियों की टोली में शामिल पीलीभीत के बिलसंडा निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि बाकी बचे तीनों सोमवार को जलाभिषेक का खास महत्व रहेगा। उजियारे पखवाड़े में आने वाले तीनों सोमवार को शिवालयों में पूजा-अर्चना करने का फल भी कई गुना अधिक अर्जित होता है। हालांकि सैकड़ों भक्त ऐसे भी पूरे सावन महीना प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते हैं।गंगाघाट के दुकानदारों ने भी शुक्रवार से सोमवार सुबह तक कांवड़ियों की खासी भीड़ पहुंचने की उम्मीद के तहत अभी से जरूरी इंतजाम पूरे करने शुरू कर दिए हैं। दुकानदारों में हाकिम का कहना है कि मंगलवार को कांवड़ियों की जो 30-40 टोलियां पहुंचीं, उनमें शामिल शिवभक्तों ने गंगा स्नान कर पूजन भी किया। इसके विपरीत पुलिस ने भी आने वाले दिनों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी नये सिर से अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। दोनों सोमवार को जलाभिषेक से पहले गंगाघाट और हाईवे पर कांवड़ियों को लेकर प्रशासनिक स्तर की व्यवस्थाएं कारगर रहने से अफसरों समेत पुलिस कर्मियों ने भी राहत महसूस की है।
विज्ञापन

Trending Videos
मंगलवार को कछला से जल लेने के लिए निकली कांवड़ियों की टोलियों में शामिल कलाकारों में गजब का उत्साह था। सभी शिवभक्त नाचते-गाते हुए कछला पहुंचे। शुक्रवार से कांवड़ियों की संख्या में और इजाफा होगा। शनिवार और रविवार को शिवभक्तों की सर्वाधिक संख्या कछला गंगाघाट पर पहुंचने की उम्मीद है। कछला से मंगलवार को जल भरकर निकले शिवभक्तों की टोलियां पीलीभीत, बरेली और शाहजहांपुर जिले की थीं। इनमें ज्यादातर शिवभक्त सावन के तीसरे सोमवार को लखीमपुर जिले के गोला मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इन्हें पैदल गोला शिवालय तक पहुंचने तीन-चार दिन का वक्त लगेगा। कांवड़ियों की टोली में शामिल पीलीभीत के बिलसंडा निवासी प्रेम कुमार ने बताया कि बाकी बचे तीनों सोमवार को जलाभिषेक का खास महत्व रहेगा। उजियारे पखवाड़े में आने वाले तीनों सोमवार को शिवालयों में पूजा-अर्चना करने का फल भी कई गुना अधिक अर्जित होता है। हालांकि सैकड़ों भक्त ऐसे भी पूरे सावन महीना प्रत्येक सोमवार को जलाभिषेक करते हैं।गंगाघाट के दुकानदारों ने भी शुक्रवार से सोमवार सुबह तक कांवड़ियों की खासी भीड़ पहुंचने की उम्मीद के तहत अभी से जरूरी इंतजाम पूरे करने शुरू कर दिए हैं। दुकानदारों में हाकिम का कहना है कि मंगलवार को कांवड़ियों की जो 30-40 टोलियां पहुंचीं, उनमें शामिल शिवभक्तों ने गंगा स्नान कर पूजन भी किया। इसके विपरीत पुलिस ने भी आने वाले दिनों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी नये सिर से अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। दोनों सोमवार को जलाभिषेक से पहले गंगाघाट और हाईवे पर कांवड़ियों को लेकर प्रशासनिक स्तर की व्यवस्थाएं कारगर रहने से अफसरों समेत पुलिस कर्मियों ने भी राहत महसूस की है।