{"_id":"686bfce94d0f5988dd0c0050","slug":"a-jackal-attacked-a-farmer-in-the-field-and-injured-him-bulandshahr-news-c-133-1-bul1004-136821-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bulandshahar News: खेत में किसान पर गीदड़ ने किया हमला, जख्मी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bulandshahar News: खेत में किसान पर गीदड़ ने किया हमला, जख्मी
विज्ञापन

गीदड़ के हमले में घायल किसान अनिल। संवाद
बुलंदशहर। खेत पर पानी लगाने गए किसान पर रविवार रात एक गीदड़ ने हमला कर चार जगह काट लिया। परिजनों ने जख्मी किसान को सोमवार को जिला अस्पताल में एआरएस लगवाई। वहीं, चाय विक्रेता व एक छात्र को कुत्ते के काटने पर और डेढ़ साल की बच्ची को बिल्ली के काटने पर एआरएस लगाई गई।
वैर क्षेत्र के गांव जाहिदपुर निवासी 37 वर्षीय अनिल ने बताया कि रविवार रात खेत पर फसल में पानी लगाने के लिए गए थे। उनपर अचानक गीदड़ ने हमला कर दिया। बीच-बचाव में गीदड़ ने दोनों पैर, उल्टे हाथ पर चार जगह काट लिया। परिजन वैर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तो एआरवी व टिटनेस लगाने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचकर सोमवार को किसान ने एआरएस लगवा ली।
वहीं, पुलिस लाइन रोड पर चाय की दुकान लगाने वाले 48 वर्षीय रमेश प्रसाद पर गली में घूमने वाले एक कुत्ते ने उल्टे पैर में काट लिया। गुलावठी निवासी 20 वर्षीय संजय ने बताया कि चार जुलाई को कॉलेज से कमरे पर जा रहे थे। अचानक एक कुत्ते ने हमला कर उल्टे हाथ में काट लिया।
पांच जुलाई को सीएचसी पहुंच एआरवी लगवा ली। अगले दिन रविवार अवकाश होने के चलते एआरएस नहीं लग पाई। सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर एआरवी लगवाई। वहीं, गुलावठी क्षेत्र निवासी डेढ़ वर्षीय कृतिका के रविवार रात घर पर एक बिल्ली ने सिर पर पंजा मार दिया। निशान गहरा होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और एआरएस लगवाई।
विज्ञापन

Trending Videos
वैर क्षेत्र के गांव जाहिदपुर निवासी 37 वर्षीय अनिल ने बताया कि रविवार रात खेत पर फसल में पानी लगाने के लिए गए थे। उनपर अचानक गीदड़ ने हमला कर दिया। बीच-बचाव में गीदड़ ने दोनों पैर, उल्टे हाथ पर चार जगह काट लिया। परिजन वैर स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे तो एआरवी व टिटनेस लगाने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचकर सोमवार को किसान ने एआरएस लगवा ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, पुलिस लाइन रोड पर चाय की दुकान लगाने वाले 48 वर्षीय रमेश प्रसाद पर गली में घूमने वाले एक कुत्ते ने उल्टे पैर में काट लिया। गुलावठी निवासी 20 वर्षीय संजय ने बताया कि चार जुलाई को कॉलेज से कमरे पर जा रहे थे। अचानक एक कुत्ते ने हमला कर उल्टे हाथ में काट लिया।
पांच जुलाई को सीएचसी पहुंच एआरवी लगवा ली। अगले दिन रविवार अवकाश होने के चलते एआरएस नहीं लग पाई। सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर एआरवी लगवाई। वहीं, गुलावठी क्षेत्र निवासी डेढ़ वर्षीय कृतिका के रविवार रात घर पर एक बिल्ली ने सिर पर पंजा मार दिया। निशान गहरा होने पर परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे और एआरएस लगवाई।