UP में खूनी संघर्ष: जमीन विवाद में पूर्व विधायक हाजी अलीम के भतीजे की पीट-पीटकर हत्या, कई थानों की फोर्स तैनात
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा के समीप स्थित एक बाग की भूमि को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। रविवार को पूर्व विधायक के भतीजे सूफियान और अकरम पैमाइश के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष से कहासुनी शुरू हो गई।
विस्तार
यूपी के बुलंदशहर जनपद के कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव ग्यासपुर के निकट रविवार देर शाम को जमीन के विवाद ने खूनी रूप ले लिया। बाग की पैमाइश के दौरान हुए हिंसक संघर्ष में दबंगों ने बसपा के पूर्व विधायक मरहूम हाजी अलीम के भतीजे सूफियान (43) की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इस हमले में उनका बड़ा भाई अकरम (45) भी गंभीर रूप से घायल हो गया। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और जिला अस्पताल में हजारों की भीड़ जमा हो गई। तनाव को देखते हुए कई थानों का पुलिस बल तैनात किया है।
लाठी-डंडों और धारदार हथियार से किया गया हमला
कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव नीमखेड़ा के समीप स्थित एक बाग की भूमि को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। रविवार को पूर्व विधायक के भतीजे सूफियान और अकरम पैमाइश के लिए मौके पर पहुंचे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष से कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि दूसरे पक्ष ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से दोनों भाइयों पर हमला कर दिया।
सूफियान की मौत, अकरम की हालत नाजुक
हमले में सूफियान और उसका भाई अकरम को गंभीर चोटें आईं, जिससे वह दोनों मौके पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़े। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सूफियान को मृत घोषित कर दिया। अकरम की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है और उसको हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। जैसे ही सूफियान की मौत की खबर शहर में फैली, जिला अस्पताल में समर्थकों और स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। स्थिति को बिगड़ता देख जिला अस्पताल छावनी में तब्दील हो गया।
एसएसपी पहुंचे मौके पर, सुरक्षा बढ़ाई गई
घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ग्यासपुर, नीमखेड़ा और अस्पताल परिसर में तीन थानों की पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात की गई है।
पुलिस की कार्रवाई और जांच
पुलिस ने मृतक सूफियान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया की जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसमें एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं, जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।