{"_id":"695f35358814f9c7e3028f0f","slug":"up-school-closed-news-new-order-issued-by-dm-amid-severe-cold-schools-up-to-class-8-closed-until-january-10-2026-01-08","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"School Closed: कड़ाके की ठंड... डीएम का फिर आया ये आदेश, यहां 8वीं तक के स्कूल इतने दिन रहेंगे बंद; नया अपडेट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
School Closed: कड़ाके की ठंड... डीएम का फिर आया ये आदेश, यहां 8वीं तक के स्कूल इतने दिन रहेंगे बंद; नया अपडेट
अमर उजाला नेटवर्क, बुलंदशहर
Published by: शाहरुख खान
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:14 AM IST
विज्ञापन
सार
यूपी में ठंड अपने चरम पर है। सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। बुलंदशहर जिला शीतलहर से कांप गया है। यहां 8वीं तक के विद्यालयों ने छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। डीएम श्रुति के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बोर्ड के स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक अवकाश घोषित कर दिया है।
Up School Closed News
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
बुलंदशहर जिले में कोहरे, पाले और शीतलहर ने लोगों की कंपकंपी छुड़ा रखी है। अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी एक-एक डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने घना कोहरा छाने की संभावना जताई है।
ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से 8वीं तक के विद्यालयों में 10 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं कक्षा नौ से 12वीं तक विद्यालय यथावत खुले रहेंगे।
Trending Videos
ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने कक्षा एक से 8वीं तक के विद्यालयों में 10 जनवरी तक का अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं कक्षा नौ से 12वीं तक विद्यालय यथावत खुले रहेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नया साल शुरू होते ही कोहरा व शीतलहर के बाद अब रात में पाला भी पड़ रहा है। वहीं, पहाड़ों में हो रही बर्फबारी के चलते शीतलहर को प्रकोप भी बढ़ गया है। ऐसे में लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। बुधवार को पूरे दिन हल्के कोहरे की सफेद चादर छाई रही।
दिनभर सूरज के दर्शन नहीं हुए। पूरे दिन लोग बाहर अलाव व कार्यालयों और घरों में रूम हीटर के सहारे ठंड और गलन से राहत तलाशते रहे। सुबह के समय बच्चे शीतलहर का सामना करते हुए स्कूल पहुंचे। शाम होते ही सड़कों पर सन्नाटा पसर गया।
ऐसे मौसम के बीच बुधवार को अधिकतम तापमान एक डिग्री कम होकर 14 और न्यूनतम भी एक डिग्री कम होकर सात डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। हवाएं चार से पांच किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं। आद्रता 79 फीसदी रही। जबकि मंगलवार को तापमान 15 और न्यूनतम 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
ऐसे मौसम को देखते हुए डीएम श्रुति के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने समस्त बोर्ड के स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं तक 10 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया है।
साथ ही चेतावनी दी है कि इस आदेश का पालन नहीं करने वाले शिक्षण संस्थान पर विभागीय कार्रवाई होगी। कक्षा नौ से 12वीं तक विद्यालय यथावत खुले रहेंगे और पूर्व निर्धारित समस्त कार्य संपादित किए जाएंगे।
कृषि विज्ञान केंद्र की अध्यक्ष व मौसम वैज्ञानिक डॉ. रेशु सिंह का कहना है कि अभी कोहरा छाने की संभावना बरकरार है। शीतलहर व पाले के बीच कड़ाके की ठंड से जल्द निजात नहीं मिलने वाली है।
तापमान में और गिरावट की संभावना बन रही है। बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान 14.1 व न्यूनतम 6.3 डिग्री पर पहुंचने की संभावना है।
खुर्जा की हवा सुधरी बुलंदशहर की अभी खराब
लगातार बदल रहे मौसम के बीच जिले के प्रदूषण स्तर में भी उठापटक जारी है। बुधवार को बुलंदशहर का एक्यूआई 216 रहा तो खुर्जा का एक्यूआई कम होकर 155 पर पहुंच गया है। संभावना जताई जा रही है कि अब हवा काफी हद तक शुद्ध रहेगी।
लगातार बदल रहे मौसम के बीच जिले के प्रदूषण स्तर में भी उठापटक जारी है। बुधवार को बुलंदशहर का एक्यूआई 216 रहा तो खुर्जा का एक्यूआई कम होकर 155 पर पहुंच गया है। संभावना जताई जा रही है कि अब हवा काफी हद तक शुद्ध रहेगी।
गलन से ठिठुरे लोग, कल से आंशिक सुधार के आसार
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का प्रकोप अपने चरम पर है। सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। वहीं घने कोहरे ने भी सड़क और रेल यातायात को प्रभावित किया है। बुधवार को भी प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में दोपहर तक धूप नहीं खिली और कोहरे का साया बना रहा।
उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का प्रकोप अपने चरम पर है। सर्द पछुआ हवाओं ने लोगों का जीवन मुश्किल कर दिया है। वहीं घने कोहरे ने भी सड़क और रेल यातायात को प्रभावित किया है। बुधवार को भी प्रदेश में पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में दोपहर तक धूप नहीं खिली और कोहरे का साया बना रहा।
जहां धूप हुई भी, वहां गलन हावी रही। बुधवार को 5 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ अयोध्या और आजमगढ़ प्रदेश में सबसे ठंडे। मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार के लिए प्रदेश के तराई व दक्षिणी यूपी के 24 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 32 जिलों में शीत दिवस की आशंका जताई गई है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 9 से 11 जनवरी के बीच प्रदेश में ठंड और कोहरे से आंशिक राहत के संकेत हैं। यानी शुक्रवार से तीन दिनों तक दिन व रात के पारे में मामूली बढ़त आएगी। साथ ही कोहरे का घनत्व भी कम होगा। 12 जनवरी से दोबारा पारे में गिरावट के साथ मौसम करवट लेगा।
यहां है घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट
फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी व आसपास के इलाकों में।
फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी व आसपास के इलाकों में।
यहां है शीत दिवस की संभावना
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नोज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।
कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नोज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मधुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में।