धीना। क्षेत्र के जनौली गांव स्थित एक निजी लान में बृहस्पतिवार को विधायक सुशील सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। यह बैठक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मनाने की रूपरेखा तैयार करने के लिए आयोजित की गई थी।
                                
                
                
                 
                    
                                                                                                        
                                                
                        
                        
                        
                                                                                      
                       
                                                                        
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                                                
                                                                
                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                
                                
                
                
                                
                
                                                                                        
                                 
                                
                               
                                
                                                 
                विधायक ने बताया कि 31 अक्टूबर से 06 दिसंबर तक लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें रन फॉर यूनिटी, पदयात्रा, श्रद्धांजलि सभा, नशा मुक्ति और स्वदेशी अभियान जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार सरदार पटेल की जयंती को देशभर में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर 15 नवम्बर को लगभग 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जो एक इंटर कालेज धीना से प्रारंभ होकर कमालपुर इंटर कॉलेज पर समाप्त होगी। इस ऐतिहासिक पदयात्रा में लगभग 7000 कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है। इस मौके पर  मुख्य अतिथि अनिल सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष, ने सभी मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता इस पदयात्रा में भाग लेंगे, जिससे यह एक ऐतिहासिक आयोजन बनेगा। इस अवसर पर सुजीत जायसवाल, सुरेश मौर्या, सुशील सिंह, राजेश सिंह, विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे।