{"_id":"6952c5170a723a97ca0c1eab","slug":"an-eighth-grade-student-was-called-out-of-the-village-and-beaten-by-miscreants-deoria-news-c-208-1-deo1019-171256-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Deoria News: आठवीं के छात्र को गांव के बाहर बुलाकर मनबढ़ों ने पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Deoria News: आठवीं के छात्र को गांव के बाहर बुलाकर मनबढ़ों ने पीटा
संवाद न्यूज एजेंसी, देवरिया
Updated Mon, 29 Dec 2025 11:44 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खुखुंदू। स्कूल में एक पखवाड़ा पहले हुए विवाद को लेकर कुछ मनबढ़ों ने सोमवार की दोपहर में आठवीं के एक छात्र की गांव के बाहर बुलाकर पिटाई कर दी। मामला क्षेत्र के डुमरिया लाला गांव का है। आरोप है कि हमलावर 10-12 की संख्या में थे और गांव के बाहर बुलाकर वारदात को अंजाम दिए हैं। पीड़ित छात्र की मां ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
खुखुंदू क्षेत्र के डुमरिया लाला गांव निवासी रामबिहारी प्रसाद का बेटा रितेश कुमार उम्र 15 वर्ष बगल गांव के नारायनपुर में कक्षा आठवीं में पढ़ाई करता है। बताया जा रहा है कि एक पखवाड़ा पहले किसी बात को लेकर रितेश का दोस्तों से विवाद हो गया था। हालांकि इसके बाद मामला शांत भी हो गया था लेकिन सोमवार को रितेश के किसी दोस्त ने उसके मोबाइल फोन पर बात कर उसे गांव के बाहर सड़क पर मिलने के लिए बुलाया।
रितेश के वहां पहुंचते ही पहले से मौजूद 10-12 युवकों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और वह अभी कुछ समझ पाता तब तक एक युवक उसकी पिटाई करने लगा। गंभीर रूप से घायल होने पर रिश्ते शोर मचाने लगा। जिसपर आसपास के लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। मां सरीता देवी ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। एसओ दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि विवाद की जानकारी हुई है। आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस लगाई गई है।
Trending Videos
खुखुंदू क्षेत्र के डुमरिया लाला गांव निवासी रामबिहारी प्रसाद का बेटा रितेश कुमार उम्र 15 वर्ष बगल गांव के नारायनपुर में कक्षा आठवीं में पढ़ाई करता है। बताया जा रहा है कि एक पखवाड़ा पहले किसी बात को लेकर रितेश का दोस्तों से विवाद हो गया था। हालांकि इसके बाद मामला शांत भी हो गया था लेकिन सोमवार को रितेश के किसी दोस्त ने उसके मोबाइल फोन पर बात कर उसे गांव के बाहर सड़क पर मिलने के लिए बुलाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रितेश के वहां पहुंचते ही पहले से मौजूद 10-12 युवकों ने उसे चारों तरफ से घेर लिया और वह अभी कुछ समझ पाता तब तक एक युवक उसकी पिटाई करने लगा। गंभीर रूप से घायल होने पर रिश्ते शोर मचाने लगा। जिसपर आसपास के लोगों ने पहुंचकर बीच-बचाव किया। मां सरीता देवी ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी है। एसओ दिनेश कुमार मिश्र ने बताया कि विवाद की जानकारी हुई है। आरोपियों की धड़पकड़ के लिए पुलिस लगाई गई है।
