{"_id":"6943c98394a9a8c7a709b8d6","slug":"etah-police-action-under-car-o-bar-operation-222-booked-for-drinking-in-public-places-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: एटा में 'ऑपरेशन कार ओ बार' पुलिस ने दबोचे 222 शराबी, कार्रवाई से मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: एटा में 'ऑपरेशन कार ओ बार' पुलिस ने दबोचे 222 शराबी, कार्रवाई से मची अफरा-तफरी
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Published by: धीरेन्द्र सिंह
Updated Thu, 18 Dec 2025 02:59 PM IST
सार
एटा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसते हुए 'ऑपरेशन कार ओ बार' शुरू किया है। इसी के तहत एटा पुलिस ने 222 लोगों को दबोचा।
विज्ञापन
एएसपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
एटा में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ रखने और सार्वजनिक स्थलों पर अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से बुधवार की देर रात पुलिस ने व्यापक अभियान चलाया। ऑपरेशन “कार ओ बार” के तहत पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पाए गए 222 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र से 22, कोतवाली देहात से 25, बागवाला से 6, मारहरा से 11, मिरहची से 2, पिलुआ से 8, सकीट से 12, मलावन से 11, रिजोर से 5, अवागढ़ से 15, जलेसर से 13, सकरौली से 5, निधौली कला से सर्वाधिक 34, जैथरा से 21, जसरथपुर से 10, नयागांव से 10, राजा का रामपुर से 7 तथा अलीगंज से 5 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
एएसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे सामाजिक वातावरण खराब होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि कानून का पालन करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। कहा कि आगे भी इस तरह के विशेष अभियान निरंतर जारी रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय ने बताया कि जिले के सभी थाना क्षेत्रों में एक साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कोतवाली नगर क्षेत्र से 22, कोतवाली देहात से 25, बागवाला से 6, मारहरा से 11, मिरहची से 2, पिलुआ से 8, सकीट से 12, मलावन से 11, रिजोर से 5, अवागढ़ से 15, जलेसर से 13, सकरौली से 5, निधौली कला से सर्वाधिक 34, जैथरा से 21, जसरथपुर से 10, नयागांव से 10, राजा का रामपुर से 7 तथा अलीगंज से 5 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि इससे सामाजिक वातावरण खराब होने के साथ-साथ सड़क दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि कानून का पालन करें और शांति व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें। कहा कि आगे भी इस तरह के विशेष अभियान निरंतर जारी रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
