{"_id":"681b9a8220c131f5800063c7","slug":"the-police-team-kept-searching-in-the-river-the-young-man-reached-home-after-getting-sober-etah-news-c-163-1-eta1003-133262-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Etah News: नदी में तलाशती रही पुलिस टीम, नशा उतरने पर घर पहुंचा युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Etah News: नदी में तलाशती रही पुलिस टीम, नशा उतरने पर घर पहुंचा युवक
संवाद न्यूज एजेंसी, एटा
Updated Wed, 07 May 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन

काली नदी में युवक को तलाशते गोताखोर।
- फोटो : काली नदी में युवक को तलाशते गोताखोर।

Trending Videos
अलीगंज। जसरथपुर थाना क्षेत्र में एक युवक के काली नदी में कूदने की आशंका पर मंगलवार को पुलिस और गोताखोर पूरे दिन तलाशते रहे। युवक पास के मक्का के खेत में शराब के नशे में सोता रहा। शाम को नशा उतरने पर घर पहुंचा तो सभी दंग रह गए। पुलिस कार्रवाई के डर से युवक फिर कहीं चला गया।
जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव बलीपुरा के जगदीश का 25 वर्षीय पुत्र सतीश मंगलवार की सुबह नाराज होकर साइकिल से घर से निकल आया। काली नदी के भनऊ पुल पर साइकिल खड़ी कर पास के मक्का के खेत में पहुंचकर शराब पीने लगा और बाद में सो गया। लावारिस हालत में पुल पर साइकिल को खड़ा देख परिजन घबरा गए। कयास लगाया कि गुस्से में सतीश नदी में कूद गया है।
इस आशंका पर पुल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई और युवक की नदी में तलाश शुरू कर दी गई। आसपास के गोताखोर बुलाकर तलाश कराई गई। कई घंटे तक युवक का पता न चलने पर शाम को तलाश बंद कर दी गई।
युवक के घर पर परिजन बिलख रहे थे। रिश्तेदारों को भी सतीश के नदी में कूदने की सूचना कर दी गई। उधर, शाम को नशा उतरने पर सतीश घर पहुंच गया। खबर पर पुलिस भी सत्यता जानने के लिए उसके घर पहुंच गई। बुधवार सुबह पुलिस की कार्रवाई के डर से सतीश फिर कहीं चला गया।
सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि सूचना पर जो कार्रवाई की गई वो पुलिस की जिम्मेदारी थी। युवक नाराज होकर मक्का के खेत में छिप गया था, जो बाद में सकुशल घर पहुंच गया।
विज्ञापन
Trending Videos
जसरथपुर थाना क्षेत्र के गांव बलीपुरा के जगदीश का 25 वर्षीय पुत्र सतीश मंगलवार की सुबह नाराज होकर साइकिल से घर से निकल आया। काली नदी के भनऊ पुल पर साइकिल खड़ी कर पास के मक्का के खेत में पहुंचकर शराब पीने लगा और बाद में सो गया। लावारिस हालत में पुल पर साइकिल को खड़ा देख परिजन घबरा गए। कयास लगाया कि गुस्से में सतीश नदी में कूद गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस आशंका पर पुल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। जानकारी पर पुलिस भी पहुंच गई और युवक की नदी में तलाश शुरू कर दी गई। आसपास के गोताखोर बुलाकर तलाश कराई गई। कई घंटे तक युवक का पता न चलने पर शाम को तलाश बंद कर दी गई।
युवक के घर पर परिजन बिलख रहे थे। रिश्तेदारों को भी सतीश के नदी में कूदने की सूचना कर दी गई। उधर, शाम को नशा उतरने पर सतीश घर पहुंच गया। खबर पर पुलिस भी सत्यता जानने के लिए उसके घर पहुंच गई। बुधवार सुबह पुलिस की कार्रवाई के डर से सतीश फिर कहीं चला गया।
सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर ने बताया कि सूचना पर जो कार्रवाई की गई वो पुलिस की जिम्मेदारी थी। युवक नाराज होकर मक्का के खेत में छिप गया था, जो बाद में सकुशल घर पहुंच गया।