{"_id":"61eaf9ab9fd8da3bae677fc3","slug":"95-patients-found-corona-positive-129-discharged-faizabad-news-lko6145014150","type":"story","status":"publish","title_hn":"95 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, 129 हुए डिस्चार्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
95 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, 129 हुए डिस्चार्ज
विज्ञापन


अयोध्या। जिले में शुक्रवार को 95 मरीज कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। जबकि, स्वस्थ होने के बाद 129 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कुल मरीजों की संख्या अब 18215 हो गई है, इनमें सक्रिय मरीज 553 हो गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को 3985 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जबकि 3751 लोगों का जांच के लिए नमूना लिया गया है।
रिपोर्ट में शहर के रामनगर कॉलोनी में सर्वाधिक छह संक्रमित मिलने से हड़कंप रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों को आइसोलेट कराने व कोरोना बचाव कार्यों को संपन्न कराने में व्यस्त रहीं।
वहीं, हैरिंग्टनगंज के शाहगंज में भी चार मरीज मिलने से ग्रामीण भयभीत रहे। इसके अलावा शुक्रवार की रिपोर्ट में शहर के उदया चौराहा, वजीरगंज, वैदेही नगर कॉलोनी, मसौधा ब्लॉक के बिरौली, फिरोजपुर, पूरा ब्लॉक के साकेत पुरी कॉलोनी में दो-दो लोग संक्रमित मिले।
शहर के सिविल लाइन, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी, ककरही बाजार, न्यू कॉलोनी, अब्बू सराय, बड़ा रमना, सरस्वतीपुरम, धनीराम का पुरवा, देवकाली, कैंट, अंगूरी बाग, पटेल नगर, अवधपुरी, परिक्रमा मार्ग, लालबाग, जिला अस्पताल, सुभाष नगर, मोतीबाग, तेलीटोला, तारापुर, दिल्ली दरवाजा, सीताराम का पुरवा समेत अन्य जगहों पर एक-एक मरीज पॉजिटिव पाए गए। कुल संक्रमित पाए गए मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है, जिले के सभी को अस्पताल अभी भी मरीजों से खाली हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में शुक्रवार को 3985 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जबकि 3751 लोगों का जांच के लिए नमूना लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिपोर्ट में शहर के रामनगर कॉलोनी में सर्वाधिक छह संक्रमित मिलने से हड़कंप रहा। स्वास्थ्य विभाग की टीमें मरीजों को आइसोलेट कराने व कोरोना बचाव कार्यों को संपन्न कराने में व्यस्त रहीं।
वहीं, हैरिंग्टनगंज के शाहगंज में भी चार मरीज मिलने से ग्रामीण भयभीत रहे। इसके अलावा शुक्रवार की रिपोर्ट में शहर के उदया चौराहा, वजीरगंज, वैदेही नगर कॉलोनी, मसौधा ब्लॉक के बिरौली, फिरोजपुर, पूरा ब्लॉक के साकेत पुरी कॉलोनी में दो-दो लोग संक्रमित मिले।
शहर के सिविल लाइन, लक्ष्मणपुरी कॉलोनी, ककरही बाजार, न्यू कॉलोनी, अब्बू सराय, बड़ा रमना, सरस्वतीपुरम, धनीराम का पुरवा, देवकाली, कैंट, अंगूरी बाग, पटेल नगर, अवधपुरी, परिक्रमा मार्ग, लालबाग, जिला अस्पताल, सुभाष नगर, मोतीबाग, तेलीटोला, तारापुर, दिल्ली दरवाजा, सीताराम का पुरवा समेत अन्य जगहों पर एक-एक मरीज पॉजिटिव पाए गए। कुल संक्रमित पाए गए मरीजों को होम आइसोलेशन में ही रखा गया है, जिले के सभी को अस्पताल अभी भी मरीजों से खाली हैं।