{"_id":"61608ef88ebc3e289c7473f4","slug":"death-of-a-soldier-in-ladakh-shadow-mourning-in-the-village-fatehpur-news-knp6571507181","type":"story","status":"publish","title_hn":"यूपी: फतेहपुर के लाल की लद्दाख में मौत, खबर से गांव में छाया मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यूपी: फतेहपुर के लाल की लद्दाख में मौत, खबर से गांव में छाया मातम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, फतेहपुर
Published by: कानपुर ब्यूरो
Updated Sat, 09 Oct 2021 12:03 AM IST
विज्ञापन
सार
राजेश 2003 में सेना में भर्ती हुआ था। नौ जुलाई 2007 को झांसी की अंजली के साथ उसकी शादी हुई थी। प्रयागराज में चार डिफ्रेंस आर्डिनेंस यूनिट में वह तैनात था।

सेना के जवान राकेश की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
फतेहपुर में अमौली विकास खंड के ग्राम पंचायत गोहरारी के मजरा खदरा में राजेश कुमार की लद्दाख में मौत की खबर से पूरे गांव में गम का माहौल व्याप्त हो गया। परिजन प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। उनके घर पर पुलिस तैनात की गई है। शुक्रवार रात तक कोई जानकारी नहीं आ सकी है।
जवान की घर में मां कमला देवी, दो छोटी बहनों वंदना व संजना का हाल बेहाल है। छोटेलाल के पांच बेटे और तीन बेटियों में राजेश सबसे बड़ा बेटा था। वह 2003 में सेना में भर्ती हुआ था। नौ जुलाई 2007 को झांसी की अंजली के साथ उसकी शादी हुई थी।
प्रयागराज में चार डिफ्रेंस आर्डिनेंस यूनिट में वह तैनात था। वहीं पत्नी और बच्चों राज (13), गौरव (8) के साथ रहता था। इमरजेंसी ड्यूटी पर अगस्त में उसे लद्दाख जाना पड़ा था। शुक्रवार सुबह सात बजे प्रयागराज से अंजली ने घर में फोन कर राजेश का देहांत होने की परिवार को खबर दी।
सूचना मिलते ही पिता और भाई दिनेश कुमार, आदित्य कुमार प्रयागराज रवाना हो गए। परिजनों के अनुसार 25 अक्तूबर को मनीष का तिलक था। परिवार को राजेश के आने की उम्मीद थी। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया जवान के घर में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है घटना कहां कैसे हुई है। परिवार के लोगों और पार्थिव शरीर आने के बाद पता लग सकेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
जवान की घर में मां कमला देवी, दो छोटी बहनों वंदना व संजना का हाल बेहाल है। छोटेलाल के पांच बेटे और तीन बेटियों में राजेश सबसे बड़ा बेटा था। वह 2003 में सेना में भर्ती हुआ था। नौ जुलाई 2007 को झांसी की अंजली के साथ उसकी शादी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रयागराज में चार डिफ्रेंस आर्डिनेंस यूनिट में वह तैनात था। वहीं पत्नी और बच्चों राज (13), गौरव (8) के साथ रहता था। इमरजेंसी ड्यूटी पर अगस्त में उसे लद्दाख जाना पड़ा था। शुक्रवार सुबह सात बजे प्रयागराज से अंजली ने घर में फोन कर राजेश का देहांत होने की परिवार को खबर दी।
सूचना मिलते ही पिता और भाई दिनेश कुमार, आदित्य कुमार प्रयागराज रवाना हो गए। परिजनों के अनुसार 25 अक्तूबर को मनीष का तिलक था। परिवार को राजेश के आने की उम्मीद थी। थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया जवान के घर में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है घटना कहां कैसे हुई है। परिवार के लोगों और पार्थिव शरीर आने के बाद पता लग सकेगा।