{"_id":"68d68a04df4b305c8a0ed90b","slug":"the-girl-was-physically-exploited-on-the-pretext-of-marriage-fatehpur-news-c-12-1-lko1103-1278940-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Fatehpur News: शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Fatehpur News: शादी का झांसा देकर युवती का किया शारीरिक शोषण
सार
जाफरगंज में एक युवती ने अतुल नामक युवक और उसके परिवार के खिलाफ पांच साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण व अपमान की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विस्तार
जाफरगंज। शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती का पांच साल तक शारीरिक शोषण किया। बाद में शादी से इन्कार कर दिया। युवती ने युवक के खिलाफ बृहस्पतिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि गांव के अतुल ने पांच साल पहले उसे प्रेमजाल में फंसाया था। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। करीब 10 दिन पहले युवक ने उसे शाम करीब छह बजे खेत पर बुलाया और शारीरिक संबंध बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
उसने शादी करने का युवक पर दबाव बनाया। तभी युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। दोनों के संबंध के बारे में लड़के पक्ष के लोग जानते थे। इस पर वह शिकायत लेकर अतुल के घर पहुंची। यहां युवक के परिजन ने उसे अपमानित कर लौटा दिया।
थानाध्यक्ष धनंजय सरोज ने बताया कि युवक और उसके परिजनों के खिलाफ दुष्कर्म, धमकी और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।