{"_id":"681cfd57d0a05f18760121e6","slug":"the-path-to-the-future-will-be-easy-complete-information-on-just-one-click-firozabad-news-c-169-1-sagr1024-147905-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozabad News: भविष्य की राह होगी आसान, बस एक क्लिक पर पूरी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Firozabad News: भविष्य की राह होगी आसान, बस एक क्लिक पर पूरी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजाबाद
Updated Fri, 09 May 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
फिरोजाबाद। इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के विद्यार्थियों के बेहतर कॅरिअर के लिए जिले के इंटर कॉलेजों में ‘उम्मीद कॅरिअर पोर्टल’ की शुरुआत की गई है। यह विद्यार्थियों को रुचि और क्षमता के अनुसार कॅरिअर चुनने में मार्गदर्शन देगा।
इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को एक क्लिक में 10वीं और 12वीं के बाद उपलब्ध सभी प्रमुख कोर्स, उनमें प्रवेश की प्रक्रिया, आवश्यक विषय, अध्ययन संस्थान और भविष्य की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी मिलेगी। विद्यालयों में कॅरिअर क्लब बनाए जाएंगे, जहां विशेषज्ञ समय-समय पर काउंसलिंग सत्र लेंगे और रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।
इस पोर्टल पर विज्ञान, वाणिज्य, कला, इंजीनियरिंग, कानून, गणित जैसे विषयों से जुड़े 555 से अधिक कॅरिअर विकल्प मौजूद हैं। विद्यार्थियों को यह भी बताया जाएगा कि किस कोर्स के लिए क्या तैयारी करनी होगी, किन कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है और संभावित रोजगार क्षेत्र कौन से हैं।
तीन चरणों में मिलेगा मार्गदर्शन
यह पोर्टल तीन प्रमुख चरणों में विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करेगा:
कॅरिअर गाइडेंस पोर्टल – विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी और विकल्प।
ट्रेनिंग सेशन – तैयारी और स्किल डेवलपमेंट।
काउंसलिंग हेल्पलाइन - जहां विशेषज्ञों से सीधा संवाद कर सकेंगे विद्यार्थी। साथ ही विद्यार्थियों की प्रोफाइल ‘पंख पोर्टल’ पर तैयार की जाएगी, जिससे उनकी रूचियों और क्षमताओं के अनुसार उन्हें उपयुक्त विकल्प सुझाए जाएंगे।
यह पोर्टल विद्यार्थियों को सटीक और सरल मार्गदर्शन देने का एक सशक्त माध्यम है। अब उन्हें किसी के पास जाकर पूछने की जरूरत नहीं, मोबाइल पर ही भविष्य की योजना तैयार कर सकते हैं। - धीरेंद्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक
विज्ञापन
Trending Videos
इस पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों को एक क्लिक में 10वीं और 12वीं के बाद उपलब्ध सभी प्रमुख कोर्स, उनमें प्रवेश की प्रक्रिया, आवश्यक विषय, अध्ययन संस्थान और भविष्य की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी मिलेगी। विद्यालयों में कॅरिअर क्लब बनाए जाएंगे, जहां विशेषज्ञ समय-समय पर काउंसलिंग सत्र लेंगे और रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पोर्टल पर विज्ञान, वाणिज्य, कला, इंजीनियरिंग, कानून, गणित जैसे विषयों से जुड़े 555 से अधिक कॅरिअर विकल्प मौजूद हैं। विद्यार्थियों को यह भी बताया जाएगा कि किस कोर्स के लिए क्या तैयारी करनी होगी, किन कॉलेजों में प्रवेश मिल सकता है और संभावित रोजगार क्षेत्र कौन से हैं।
तीन चरणों में मिलेगा मार्गदर्शन
यह पोर्टल तीन प्रमुख चरणों में विद्यार्थियों को सहायता प्रदान करेगा:
कॅरिअर गाइडेंस पोर्टल – विभिन्न क्षेत्रों की जानकारी और विकल्प।
ट्रेनिंग सेशन – तैयारी और स्किल डेवलपमेंट।
काउंसलिंग हेल्पलाइन - जहां विशेषज्ञों से सीधा संवाद कर सकेंगे विद्यार्थी। साथ ही विद्यार्थियों की प्रोफाइल ‘पंख पोर्टल’ पर तैयार की जाएगी, जिससे उनकी रूचियों और क्षमताओं के अनुसार उन्हें उपयुक्त विकल्प सुझाए जाएंगे।
यह पोर्टल विद्यार्थियों को सटीक और सरल मार्गदर्शन देने का एक सशक्त माध्यम है। अब उन्हें किसी के पास जाकर पूछने की जरूरत नहीं, मोबाइल पर ही भविष्य की योजना तैयार कर सकते हैं। - धीरेंद्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक