{"_id":"111-24567","slug":"Ghaziabad-24567-111","type":"story","status":"publish","title_hn":"इंश्योरेंस के पैसे को हुआ था कत्ल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
इंश्योरेंस के पैसे को हुआ था कत्ल
Ghaziabad
Updated Sun, 03 Feb 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पालिका सफाईकर्मी हत्याकांड का खुलासा, पत्नी का प्रेमी गिरफ्तार, भाई फरार
मोदीनगर। इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए नगर पालिका के सफाईकर्मी सुभाष का कत्ल हुआ। पत्नी ने प्रेमी और उसके एक साथ के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने प्रेमी को पकड़ मामले का खुलासा कर दिया।
गोविंदपुरी छोटी मार्केट निवासी सुभाष पालिका में सफाईकर्मी था। 24 जनवरी को उसका शव कादराबाद में ईख के खेत में मिला था। शनिवार को पुलिस ने कादराबाद निवासी ललित को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है। एसएचओ ब्रजमोहन यादव ने बताया कि ललित भी नगर पालिका परिषद में संविदा सफाई कर्मी था। ललित के सुभाष की पत्नी रीना से अवैध संबंध थे। सुभाष को इसका पता लगा तो रीना अपने मायके भगवानपुर थाना मुडाली मेरठ जाकर रहने लगी। एसएचओ ने बताया कि रीना और उसके प्रेमी ललित ने सुभाष की हत्या कर इंश्योरेंस की छह लाख की राशि हड़पने की प्लानिंग की। सुभाष के मरने से इंश्योरेंस पॉलिसी और पालिका में सरकारी नौकरी का फायदा रीना को मिलना था। योजना में ललित ने रीना के भाई इंद्रपाल को शामिल कर लिया। इंद्रपाल पर मृतक सुभाष के 60 हजार रुपये थे। उधारी चुकाने से बचने के लिए वह भी योजना में शामिल हो गया।
पत्नी ने भाई और प्रेमी के साथ की हत्या
19 जनवरी को दोनों बहला फुसलाकर सुभाष को मेरठ ले गए। तीन दिन वहां रहे और 22 जनवरी की रात को उन्होंने कादराबाद में ईख के खेत में सुभाष के हाथ पैर बांधकर पचागला से ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी और भाग गए। एसएचओ ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी 120 बी की मुजरिम है।
Trending Videos
मोदीनगर। इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए नगर पालिका के सफाईकर्मी सुभाष का कत्ल हुआ। पत्नी ने प्रेमी और उसके एक साथ के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने प्रेमी को पकड़ मामले का खुलासा कर दिया।
गोविंदपुरी छोटी मार्केट निवासी सुभाष पालिका में सफाईकर्मी था। 24 जनवरी को उसका शव कादराबाद में ईख के खेत में मिला था। शनिवार को पुलिस ने कादराबाद निवासी ललित को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा करने का दावा किया है। एसएचओ ब्रजमोहन यादव ने बताया कि ललित भी नगर पालिका परिषद में संविदा सफाई कर्मी था। ललित के सुभाष की पत्नी रीना से अवैध संबंध थे। सुभाष को इसका पता लगा तो रीना अपने मायके भगवानपुर थाना मुडाली मेरठ जाकर रहने लगी। एसएचओ ने बताया कि रीना और उसके प्रेमी ललित ने सुभाष की हत्या कर इंश्योरेंस की छह लाख की राशि हड़पने की प्लानिंग की। सुभाष के मरने से इंश्योरेंस पॉलिसी और पालिका में सरकारी नौकरी का फायदा रीना को मिलना था। योजना में ललित ने रीना के भाई इंद्रपाल को शामिल कर लिया। इंद्रपाल पर मृतक सुभाष के 60 हजार रुपये थे। उधारी चुकाने से बचने के लिए वह भी योजना में शामिल हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पत्नी ने भाई और प्रेमी के साथ की हत्या
19 जनवरी को दोनों बहला फुसलाकर सुभाष को मेरठ ले गए। तीन दिन वहां रहे और 22 जनवरी की रात को उन्होंने कादराबाद में ईख के खेत में सुभाष के हाथ पैर बांधकर पचागला से ताबड़तोड़ वारकर उसकी हत्या कर दी और भाग गए। एसएचओ ने बताया कि मामले में मृतक की पत्नी 120 बी की मुजरिम है।