सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   A masked biker shot a young man in the chest and head, resulting in his death.

Ghazipur News: बाइक सवार नकाबपोश ने युवक के सीने और सिर पर मारी गोली, मौत

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 12:01 AM IST
विज्ञापन
A masked biker shot a young man in the chest and head, resulting in his death.
कासिमाबाद की खबर मे---दीपक राजभर। स्रोत- परिजन
विज्ञापन
कासिमाबाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के बेलसड़ी और गेहूड़ी गांव के बीच देई मां मंदिर के पास रविवार की शाम 5.45 बजे बाइक सवार नकाबपोश ने दीपक राजभर (25) के छाती और सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। घटनास्थल से पुलिस का बीयर और अंग्रेजी शराब की खाली बोतलें, दो गिलास, नमकीन का पैकेट और पानी की खाली बोतल मिली है। वहीं, मृतक के पैंट के जेब से मोबाइल फोन बरामद हुआ है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
Trending Videos

प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक राजनारायण ने बताया कि पूछताछ में जो तथ्य सामने आया है, उसके अनुसार रविवार को बेलसड़ी गांव निवासी दीपक राजभर घर पर था। उसके मोबाइल फोन पर किसी का फोन आया। इसके बाद दीपक पैदल ही बेलसड़ी चट्टी पर करीब शाम 4.30 बजे पहुंचा।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि छानबीन में पता चला कि बेलसड़ी चट्टी पर एक नकाबपोश बाइक सवार आया। इसके बाद दीपक राजभर उसकी बाइक पर बैठकर कासिमाबाद-मरदह मार्ग की ओर चला गया। शाम करीब 5.45 पर गोली चलने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीण बेलसड़ी और गेहूड़ी गांव के बीच देई मां मंदिर के पास पहुंचे तो दीपक मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची।
छानबीन के बाद उपनिरीक्षक मुहम्मद अतहर ने बताया कि दीपक राजभर के सीने और सिर पर गोली लगी है। मौके से बीयर की दो और शराब एक खाली बोतल, पानी का बोतल, दो गिलास, नमकीन का पैकेट मिला है। साथ ही मृतक के पैंट के जेब से मोबाइल फोन बरामद हुआ है।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। कासिमाबाद सीओ अनुभव राजर्षि ने बताया कि नकाबपोश बदमाश ने गोली मारकर युवक की हत्या की है। मामले की जांच और आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।
000
छेड़खानी के मामले में जेल गया था दीपक
कासिमाबाद। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजनारायण ने बताया कि वर्ष 2022 में दीपक राजभर छेड़खानी के मामले में जेल गया था। हत्या के कारणों के पीछे इस एंगल को भी खंगाला जा रहा है। बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी को चिह्नित किया जा सके।
000
दो भाइयों में बड़ा था दीपक
कासिमाबाद। बेलसड़ी गांव निवासी रामअवतार राजभर ने बताया कि दीपक राजभर दो पुत्रों में सबसे बड़ा था। उसके बहन की शादी काफी पहले ही हो चुकी है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मां चिंतन देवी, भाई संदीप राजभर सहित परिजनों के रोने- बिलखने से दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी। पिता रामअवतार पुत्र के शव को देखकर बार-बार अचेत हो जा रहे थे। गांव के लोग व रिश्तेदार परिजनों को समझाने बुझाने में जुटे हुए थे।
000
हत्या की वजह पता की जा रही है। पुलिस परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ कर जांच कर रही है। मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। - अतुल सोनकर, एएसपी ग्रामीण


--------------
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed