{"_id":"696407e387868d57110b1b08","slug":"an-fir-has-been-lodged-against-the-accused-who-escaped-from-police-custody-and-two-constables-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-145426-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी और दो आरक्षियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी और दो आरक्षियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। जिला कारागार गेट के पास से पुलिस अभिरक्षा से चोरी के आरोपी लालबाबू मौर्या के फरार होने के मामले में शनिवार की रात मरदह एसएचओ तारावती यादव ने दो आरक्षियों चंद्रशेखर यादव और राजेश भारती के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी लालबाबू के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं, पुलिस टीमें रातभर दबिश और नाकेबंदी कर जांच करती रहीं लेकिन आरोपी का पता नहीं चल पाया। रविवार को शहर कोतवाल महेंद्र सिंह ने जिला जेल में बंद फरार आरोपी के साथी पुनीत राय से पूछताछ की।
एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि हथकड़ी छुड़ाकर पुलिस अभिरक्षा से भागने वाले आरोपी लालबाबू मौर्या की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। सर्विलांस टीम और एसओजी भी लगाई गई है। जांच अभियान चलाने के साथ संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सीमावर्ती जनपदों की पुलिस से भी मदद ली जा रही है। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि मरदह एसएचओ तारावती यादव की तहरीर पर फरार आरोपी लाल बाबू मौर्या के अलावा मरदह थाने में तैनात आरक्षी चंद्रशेखर यादव और राजेश भारती के खिलाफ शहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
-- -- -- -- -- -- -- -
पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी लालबाबू मौर्या, आरक्षी चंद्रशेखर यादव और आरक्षी राजेश भारती के खिलाफ शहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं। एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। पड़ोसी जिलों की पुलिस का भी मदद ली जा रही है। - अतुल सोनकर, एएसपी ग्रामीण
-- -- -- -- -- -- -- -- -
जिला जेल गेट के पास से पुलिस अभिरक्षा में चोरी के आरोपी के फरार होने के मामले में जांच का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- डाॅ. ईरज राजा, एसपी गाजीपुर
-- -- -- -- -- -- -- -- -
लापरवाह कर्मियों के खिलाफ भेजी गई रिपोर्ट
गाजीपुर। कासिमाबाद सीओ अनुभव राजर्षि ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में आरोपी लालबाबू मौर्या के फरार होने मामले में जांच कर रही है। आरोपी लालबाबू मौर्या और पुनीत राय को अदालत में पेश करने के लिए उपनिरीक्षक संतराम यादव, आरक्षी चंद्रशेखर यादव और राजेश भारती को भेजा गया था। कोर्ट ने आरोपी लालबाबू मौर्या और पुनीत राय को जेल भेजने का आदेश दिया था। आरोपी लालबाबू मौर्या जेल के गेट के पास से फरार हो गया। इस मामले में लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
-- -- -- -- -- -
ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को किया था सुपुर्द, वायरल हुआ था वीडियो
आठ जनवरी की शाम कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव निवासी राजन वाराणसी से इलाज कराकर घर लौट रहा था। बेद बिहारी पोखरे के रास्ते बाइक सवार लालबाबू मौर्या और पुनीत राय ने उसका बैग छीनने की कोशिश कर भाग गए थे। पीड़ित ने पृथ्वीपुर में अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने पृथ्वीपुर गांव के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस सौंप दिया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में नौ जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
Trending Videos
एएसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि हथकड़ी छुड़ाकर पुलिस अभिरक्षा से भागने वाले आरोपी लालबाबू मौर्या की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं। सर्विलांस टीम और एसओजी भी लगाई गई है। जांच अभियान चलाने के साथ संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। सीमावर्ती जनपदों की पुलिस से भी मदद ली जा रही है। एएसपी ग्रामीण ने बताया कि मरदह एसएचओ तारावती यादव की तहरीर पर फरार आरोपी लाल बाबू मौर्या के अलावा मरदह थाने में तैनात आरक्षी चंद्रशेखर यादव और राजेश भारती के खिलाफ शहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपी लालबाबू मौर्या, आरक्षी चंद्रशेखर यादव और आरक्षी राजेश भारती के खिलाफ शहर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं। एसओजी और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है। पड़ोसी जिलों की पुलिस का भी मदद ली जा रही है। - अतुल सोनकर, एएसपी ग्रामीण
जिला जेल गेट के पास से पुलिस अभिरक्षा में चोरी के आरोपी के फरार होने के मामले में जांच का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- डाॅ. ईरज राजा, एसपी गाजीपुर
लापरवाह कर्मियों के खिलाफ भेजी गई रिपोर्ट
गाजीपुर। कासिमाबाद सीओ अनुभव राजर्षि ने बताया कि पुलिस अभिरक्षा में आरोपी लालबाबू मौर्या के फरार होने मामले में जांच कर रही है। आरोपी लालबाबू मौर्या और पुनीत राय को अदालत में पेश करने के लिए उपनिरीक्षक संतराम यादव, आरक्षी चंद्रशेखर यादव और राजेश भारती को भेजा गया था। कोर्ट ने आरोपी लालबाबू मौर्या और पुनीत राय को जेल भेजने का आदेश दिया था। आरोपी लालबाबू मौर्या जेल के गेट के पास से फरार हो गया। इस मामले में लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है।
ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को किया था सुपुर्द, वायरल हुआ था वीडियो
आठ जनवरी की शाम कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र के चौरा गांव निवासी राजन वाराणसी से इलाज कराकर घर लौट रहा था। बेद बिहारी पोखरे के रास्ते बाइक सवार लालबाबू मौर्या और पुनीत राय ने उसका बैग छीनने की कोशिश कर भाग गए थे। पीड़ित ने पृथ्वीपुर में अपने रिश्तेदारों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद ग्रामीणों ने पृथ्वीपुर गांव के पास घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस सौंप दिया था। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। मामले में नौ जनवरी को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।