सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   LPG will reach 2000 houses in the city through pipeline.

Ghazipur News: नगर के 2000 घरों में पाइप लाइन से पहुंचेगी रसोई गैस

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:57 AM IST
विज्ञापन
LPG will reach 2000 houses in the city through pipeline.
विज्ञापन
गाजीपुर। नगर के लोगों को जल्द ही रसोई गैस सिलिंडरों से राहत मिलने वाली है। खाना पकाने के लिए अब पाइप लाइन से पीएनजी (पाइप्ड नेचुरल गैस) की आपूर्ति की जाएगी। यह एलपीजी की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत सस्ती, सुरक्षित और प्रदूषण रहित होगी। शासन ने इसकी जिम्मेदारी अडानी ग्रुप को सौंपी है।
Trending Videos

परियोजना के तहत अडानी इंडियन ऑयल ग्रुप ने नगर पालिका परिषद से करीब 37.5 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाने की एनओसी प्राप्त कर ली है। यह परियोजना दो चरणों में पूरी की जाएगी। कंपनी के गाजीपुर और जौनपुर के जिला इंचार्ज अभय गिरी ने बताया कि पहले चरण में करीब 10 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी, जिसके माध्यम से करीब 2000 घरों में पीएनजी आपूर्ति शुरू की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरे चरण में नगर के शेष हिस्सों को पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा। शहर के इस प्रोजेक्ट पर करीब चार करोड़ रुपये से अधिक खर्च होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र का कार्य पूरा होने के बाद ग्रामीण इलाकों में भी हर घर पाइप लाइन से पीएनजी आपूर्ति की जाएगी। इस चरण में 150 से 200 करोड़ रुपये तक के निवेश का अनुमान है।
जिला इंचार्ज ने बताया कि इसकी दर प्रति काउंट करीब 50 रुपये होगी। औसतन एक उपभोक्ता महीने में 10 काउंट गैस उपयोग करता है। सभी उपभोक्ताओं के घर में मीटर लगाए जाएंगे, जिसके आधार पर मासिक बिल जारी होगा।
000
जौनपुर से पाइप लाइन से आएगी पीएनजी
जिला इंचार्ज ने बताया कि जिले में पीएनजी की आपूर्ति जौनपुर से गैस पाइप लाइन के जरिये की जाएगी। सैदपुर तक पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूरा हो चुका है। इसे शहर के हेतिमपुर स्थित डीसीयू से जोड़ा जाएगा। यहां से दूसरी पाइप लाइन के जरिए प्रकाश नगर चौराहा से लेकर विश्वेसरगंज तक गैस आपूर्ति की जाएगी।
000
पहले चरण में इन क्षेत्रों में होगा काम
पहले चरण में प्रकाश नगर चौराहा से विश्वेसरगंज तक के करीब 10 किमी क्षेत्र में पीएनजी कनेक्शन दिए जाएंगे। इसमें प्रमुख रूप से बंशी बाजार, विवेकानंद कॉलोनी, सैनिक चौराहा, लंका, सकलेनाबाद और विश्वेसरगंज इलाके शामिल हैं। पीएनजी आपूर्ति शुरू होने के बाद उपभोक्ताओं को सिलेंडर खत्म होने और बार-बार रिफिल कराने की झंझट से मुक्ति मिल जाएगी।
000
चार मुख्य और 12 सब-स्टेशन बनेंगे
प्रोजेक्ट के तहत जिले में चार मुख्य स्टेशन और 12 सब-स्टेशन बनाए जाएंगे। इनका स्थान सर्वे के बाद तय किया जाएगा। कंपनी का लक्ष्य पहले शहर, फिर कस्बों और अंत में गांवों तक गैस पहुंचाना है। इस पूरी प्रक्रिया में करीब 10 वर्ष से अधिक का समय लग सकता है।
--------------
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed