{"_id":"69640822a87666409700eb78","slug":"passenger-train-engine-brakes-jammed-sparks-flew-out-ghazipur-news-c-313-1-svns1020-145422-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: पैसेंजर ट्रेन के इंजन का ब्रेक जाम, निकलीं चिंगारियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: पैसेंजर ट्रेन के इंजन का ब्रेक जाम, निकलीं चिंगारियां
विज्ञापन
विज्ञापन
सुहवल। डीटी ब्रांच लाइन पर रविवार को एक रेल हादसा बच गया। ताड़ीघाट स्टेशन से दिलदारनगर जंक्शन के लिए रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन संख्या 53644 के इंजन का ब्रेक अचानक जाम हो गया। ट्रेन अभी प्लेटफार्म पूरी तरह पार भी नहीं कर पाई थी। उसके एक कोच के एक्सल से चिंगारियां निकलने लगीं। मरम्मत के बाद ट्रेन 27 मिनट की देरी से सुबह 10.12 बजे दिलदारनगर के लिए रवाना हुई।
ताड़ीघाट के उपस्टेशन प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि ताड़ीघाट स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन सुबह 9.45 बजे जैसे ही स्टेशन से रवाना हुई, उसी दौरान इंजन का ब्रेक जाम हो गया। ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म क्षेत्र को पूरी तरह पार भी नहीं कर सकी थी कि, उसके एक कोच के एक्सल से अचानक चिंगारी निकलने लगी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ट्रेन के चालक और गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम और संबंधित स्टेशन को दी।
आनन-फानन में तकनीकी टीम द्वारा इंजन के जाम ब्रेक को ठीक करने का कार्य शुरू किया गया। मरम्मत के बाद ट्रेन को निर्धारित समय से करीब 27 मिनट की देरी से 10. 12 मिनट पर ट्रेन दिलदारनगर के लिए रवाना हुई। तब जाकर यात्रियों और रेलवे कर्मियों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल स्थिति को संभाला और जांच-पड़ताल के बाद समस्या को नियंत्रित किया गया।
ताड़ीघाट के उपस्टेशन प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि इंजन का ब्रेक जाम होने और कोच के एक्सल से चिंगारी निकलने के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी। समय रहते तकनीकी दिक्कतों को दूर कर ट्रेन को दिलदारनगर के लिए रवाना कर दिया गया है।
Trending Videos
ताड़ीघाट के उपस्टेशन प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि ताड़ीघाट स्टेशन से पैसेंजर ट्रेन सुबह 9.45 बजे जैसे ही स्टेशन से रवाना हुई, उसी दौरान इंजन का ब्रेक जाम हो गया। ट्रेन अभी प्लेटफॉर्म क्षेत्र को पूरी तरह पार भी नहीं कर सकी थी कि, उसके एक कोच के एक्सल से अचानक चिंगारी निकलने लगी। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए ट्रेन के चालक और गार्ड ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम और संबंधित स्टेशन को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
आनन-फानन में तकनीकी टीम द्वारा इंजन के जाम ब्रेक को ठीक करने का कार्य शुरू किया गया। मरम्मत के बाद ट्रेन को निर्धारित समय से करीब 27 मिनट की देरी से 10. 12 मिनट पर ट्रेन दिलदारनगर के लिए रवाना हुई। तब जाकर यात्रियों और रेलवे कर्मियों ने राहत की सांस ली। मौके पर मौजूद रेलवे कर्मचारियों ने तत्काल स्थिति को संभाला और जांच-पड़ताल के बाद समस्या को नियंत्रित किया गया।
ताड़ीघाट के उपस्टेशन प्रबंधक सुजीत कुमार ने बताया कि इंजन का ब्रेक जाम होने और कोच के एक्सल से चिंगारी निकलने के कारण समस्या उत्पन्न हुई थी। समय रहते तकनीकी दिक्कतों को दूर कर ट्रेन को दिलदारनगर के लिए रवाना कर दिया गया है।