{"_id":"6907144d42b872e7b30d1a78","slug":"accident-while-defecating-on-canal-culvert-mourning-over-death-of-an-elderly-man-in-ghazipur-2025-11-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: रजवाहा पुलिया पर शौच करते वक्त हादसा, बुजुर्ग की मौत से मातम; पुलिस ने शव लिया कब्जे में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: रजवाहा पुलिया पर शौच करते वक्त हादसा, बुजुर्ग की मौत से मातम; पुलिस ने शव लिया कब्जे में
अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर।
Published by: अमन विश्वकर्मा
Updated Sun, 02 Nov 2025 01:50 PM IST
सार
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में शौच को निकले बुजुर्ग की रजवाहा पुलिया में डूबने से माैत हाे गई। स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
विज्ञापन
मोहन बिंद की फाइल फोटो और बिलखते परिजन।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
सुहवल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बीती रात पुलिया से ताड़ीघाट रजवाहा में गिरने से मोहन बिंद (55) की डूबकर मौत हो गई। वह शौच के लिए घर से रजवाहा के तरफ गए थे। पुलिया बैठे थे, इस दौरान अनियंत्रित होकर नहर में गिर पड़े थे। जबतक आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंचते, उनकी मौत हो चुकी थी। वहीं मजदूरी करके परिवार का जीविकापार्जन करते थे।
Trending Videos
मिर्जापुर गांव निवासी घुरहू बिंद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि छोटा भाई मोहन बिंद देर शाम शौच के लिए घर से निकले थे। वह ताड़ीघाट रजवाहा पुलिया पर बैठे थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर पानी भरे रजवाहा में औधे मुंह गिर पड़े। जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचते मोहन बिंद की मौत हो चुकी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचकर रजवाहा के पानी से मोहन बिंद के शव को बाहर निकालकर घर लाया गया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। वह पांच भाइयों में चौथे नंबर पर थे। उनकी केवल तीन पुत्रियां ही हैं और उनकी शादी हो चुकी है।
पुत्रियों की शादी के बाद वह पत्नी के साथ घर रहते थे और मजदूरी करके परिवार का जीविकोपार्जन चलाते थे। परिजनों के रोने- बिलखने से दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। गांव के लोग परिजनों को सांत्वना देने में जुटे थे। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि घुरहू बिंद की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।