सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Anil Sukhlal who went abroad 165 years ago, returns to his village in search of his ancestors in ghazipur

UP News: 165 वर्ष पूर्व विदेश गए थे पूर्वज, जमीन की तलाश में गांव पहुंचे अनिल सुखलाल; निराश होकर लौटे दिल्ली

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: प्रगति चंद Updated Tue, 11 Nov 2025 06:04 PM IST
सार

अनिल सुखलाल के पूर्वज 165 वर्ष पूर्व वतन छोड़कर दक्षिण अफ्रीका चले गए थे। पूर्वजों की तलाश में अनिल गांव पहुंचे, लेकिन उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिल सकी। ऐसे में वे निराश होकर वापस दिल्ली लौट गए। 

 

विज्ञापन
Anil Sukhlal who went abroad 165 years ago, returns to his village in search of his ancestors in ghazipur
अनिल सुखलाल पूर्वजों की तलाश में पहुंचे गांव। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दक्षिण अफ्रीका के अनिल सुखलाल ककरही पहुंचे। 165 वर्ष पहले उनके पूर्वज यहां से विदेश चले गए थे। अनिल को यहां आने पर उनके पूर्वजों के बारे में कोई कुछ नहीं बता सका, लेकिन अपने पूर्वजों की माटी, गंगा का दर्शन और यहां के स्थलों को देखकर उन्हें जरूर सकून मिला। 

Trending Videos


सात समुंदर पार रह कर भी उन्हें अपनी माटी की याद सताती रही और अपने पूर्वजों का घर, यहां की जमीन देखने, उसका पता करने के लिए वह सोमवार को नारायणपुर ककरही गांव आए। गांव वालों ने दिल खोलकर इस प्रवासी नागरिक और उनके साथ आए लोगों का स्वागत किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


गांव वालों ने भरोसा दिलाया कि उनके पूर्वजों की खोज में गांव सहभागी बनेगा और पता चलने पर उन्हें सूचित भी करेगा। हालांकि शिवा स्नेह संस्था के संस्थापक उमेश श्रीवास्तव ने उनके पूर्वजों से जुड़ी जानकारी को खंगाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। 

सैदपुर क्षेत्र नारायणपुर ककरही निवासी प्रभाकर मिश्रा ने बताया कि अनिल सुखलाल ने बातचीत के दौरान बताया कि उनके पूर्वज राम लखन यादव आज से 165 वर्ष पूर्व अपना वतन छोड़कर दक्षिण अफ्रीका चले गए। छठवीं पीढ़ी के उनके वंशज दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका दूतावास में कार्यरत है। 

उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके पूर्वज भारत के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद के सैदपुर तहसील अंतर्गत नारायणपुर ककरही की रहने वाले हैं। इस जानकारी पर वह गांव आए, लेकिन उन्हें कुछ सटीक नहीं मिल सकी और एक दिन प्रवास के बाद वह पुनः दिल्ली दूतावास को चले गए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed