{"_id":"696d1d9028cd4f31800011be","slug":"blos-read-voter-lists-at-3358-booths-ghazipur-news-c-313-1-gzp1001-145778-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: 3358 बूथों पर बीएलओ ने पढ़ी मतदाता सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: 3358 बूथों पर बीएलओ ने पढ़ी मतदाता सूची
विज्ञापन
शहर के सिंचाई विभाग चौराहा स्थित लूर्दस कान्वेंट बालिका इंटर कालेज में मतदाता सूची में अपने और
विज्ञापन
गाजीपुर। जनपद की सातों विधानसभा क्षेत्र के 3358 बूथों पर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत रविवार को बीएलओ की ओर से मतदाता सूची पढ़ी गई। साथ ही मतदाताओं को मतदाता सूची दिखाई गई। बूथों पर फाॅर्म छह, सात व आठ भरवाए गए। अधिकारियों ने बूथों पर लोगों से संवाद करके मतदाता सूची के बारे में सुझाव मांगे।
भीमापार : सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत 252 मतदान केंद्रों पर बने 482 बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहे। लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई और दिखाई गई। इस दौरान नए मतदाताओं से फाॅर्म-छह समेत दावे और आपत्तियां भी ली गईं। तहसीलदार सैदपुर हिमांशु सिंह ने 374 सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर स्थित तीन बूथों 153, 154, 155 और प्राथमिक विद्यालय देवा पार के बूथ संख्या 151, 152 और मतदान केंद्र मिर्जापुर के नौ बूथों का निरीक्षण किया।
मुहम्मदाबाद : खंड विकास कार्यालय में बूथ संख्या 158, 159, 160 पर उपस्थित बीएलओ की ओर से मतदाता सूची का ड्राफ्ट पढ़कर सुनाया गया। जिनके नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें नाम बढ़ाने के लिए फाॅर्म 6 उपलब्ध कराया गया। नंदगंज : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं संशोधन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक क्षेत्र के प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
सैदपुर : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सबबड़वाल ने क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर चल रहे पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने फॉर्म की फीडिंग पूरे पारदर्शिता के साथ किए जाने तथा मतदाता सूची पढ़ने का कार्य जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिए। जखनिया : जखनिया गोविंद स्थित प्राथमिक पाठशाला पर विशेष कैंप बीएलओ की ओर से लगाया गया। नए मतदाताओं के फाॅर्म व संशोधन फाॅर्म जमा किए गए।
जमानिया : तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने विधानसभा के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीवपुर, मतसा, ढढनी भानमल राय और सबलपुर जैसे कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की और उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
मतदाता सूची में नाम नहीं हैं तो फॉर्म-6 भरें
गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम अविनाश कुमार ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र 375-सदर के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची को लोगों के सामने पढ़कर सुनाया जाए। साथ ही मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। नागरिकों से संवाद करके निर्वाचक नामावली से संबंधित स्थिति जानी। कहा कि अगर किसी पात्र का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंग्लिश मीडियम कंपोजिट विद्यालय मैनपुर में भाग संख्या-350 से 355 तक, राजकीय सिटी इंटर काॅलेज में भाग संख्या 254 से 259 तक के बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया। सभी बूथ लेवल अधिकारियों को चुनाव आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की प्रक्रिया संचालित है, जिसके तहत प्रदेश में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन छह जनवरी को किया जा चुका है। 18 जनवरी के अलावा 24 और 31 जनवरी व एक फरवरी को जनपद के समस्त बूथों पर बीएलओ ड्राफ्ट मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। वहां आम नागरिक अपने नाम की जांच कर सकते हैं। अगर किसी पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल नहीं है, तो वह फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है। फॉर्म-6 ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग किया जा सकता है। आवेदन के बाद बीएलओ की ओर से नियमानुसार सत्यापन किया जाएगा। अपमार्जन के लिए फार्म-7 तथा जिन मतदाताओं के नाम में संशोधन और स्थल परिवर्तन करना है, तो वे फार्म-8 भरकर अपने बूथ लेवल अधिकारी को देंगे। जिन नागरिकों ने पहले से अपना मोबाइल नंबर मतदाता सूची से लिंक कर रखा है, वे वोटर हेल्पलाइन एप पर मोबाइल नंबर दर्ज कर परिवार के सभी सदस्यों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में एक साथ देख सकते हैं। जिनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, वे भी वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर अपना नाम खोज सकते हैं। अगर सत्यापन के बाद भी नाम सूची में नहीं मिलता है, तो फॉर्म-6 भरना अनिवार्य होगा। फॉर्म भरते समय आवेदक को अपना विवरण प्रस्तुत करना होगा। जिन मतदाताओं की फोटो खराब है, अथवा जो नो मैपिंग की श्रेणी में आते हैं, वे अपने संबंधित बूथ पर उपस्थित बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक सुधार करा सकते हैं।
Trending Videos
भीमापार : सैदपुर विधानसभा क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के तहत 252 मतदान केंद्रों पर बने 482 बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहे। लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई और दिखाई गई। इस दौरान नए मतदाताओं से फाॅर्म-छह समेत दावे और आपत्तियां भी ली गईं। तहसीलदार सैदपुर हिमांशु सिंह ने 374 सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र उच्च प्राथमिक विद्यालय मखदुमपुर स्थित तीन बूथों 153, 154, 155 और प्राथमिक विद्यालय देवा पार के बूथ संख्या 151, 152 और मतदान केंद्र मिर्जापुर के नौ बूथों का निरीक्षण किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुहम्मदाबाद : खंड विकास कार्यालय में बूथ संख्या 158, 159, 160 पर उपस्थित बीएलओ की ओर से मतदाता सूची का ड्राफ्ट पढ़कर सुनाया गया। जिनके नाम सूची में नहीं हैं, उन्हें नाम बढ़ाने के लिए फाॅर्म 6 उपलब्ध कराया गया। नंदगंज : निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं संशोधन के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक क्षेत्र के प्रत्येक मतदान बूथ पर मतदाताओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था की गई, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
सैदपुर : ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रामेश्वर सुधाकर सबबड़वाल ने क्षेत्र के विभिन्न बूथों पर चल रहे पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उप जिलाधिकारी ने फॉर्म की फीडिंग पूरे पारदर्शिता के साथ किए जाने तथा मतदाता सूची पढ़ने का कार्य जिम्मेदारी से करने का निर्देश दिए। जखनिया : जखनिया गोविंद स्थित प्राथमिक पाठशाला पर विशेष कैंप बीएलओ की ओर से लगाया गया। नए मतदाताओं के फाॅर्म व संशोधन फाॅर्म जमा किए गए।
जमानिया : तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने विधानसभा के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जीवपुर, मतसा, ढढनी भानमल राय और सबलपुर जैसे कई मतदान केंद्रों पर पहुंचकर बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की और उन्हें बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया।
मतदाता सूची में नाम नहीं हैं तो फॉर्म-6 भरें
गाजीपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीएम अविनाश कुमार ने रविवार को विधानसभा क्षेत्र 375-सदर के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिया कि मतदाता सूची को लोगों के सामने पढ़कर सुनाया जाए। साथ ही मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) से विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के तहत हो रहे कार्यों की जानकारी ली। नागरिकों से संवाद करके निर्वाचक नामावली से संबंधित स्थिति जानी। कहा कि अगर किसी पात्र का नाम मतदाता सूची में नहीं है, तो फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने इंग्लिश मीडियम कंपोजिट विद्यालय मैनपुर में भाग संख्या-350 से 355 तक, राजकीय सिटी इंटर काॅलेज में भाग संख्या 254 से 259 तक के बूथों का निरीक्षण कर जायजा लिया। सभी बूथ लेवल अधिकारियों को चुनाव आयोग की ओर से दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (एसआईआर) की प्रक्रिया संचालित है, जिसके तहत प्रदेश में निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन छह जनवरी को किया जा चुका है। 18 जनवरी के अलावा 24 और 31 जनवरी व एक फरवरी को जनपद के समस्त बूथों पर बीएलओ ड्राफ्ट मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे। वहां आम नागरिक अपने नाम की जांच कर सकते हैं। अगर किसी पात्र नागरिक का नाम सूची में शामिल नहीं है, तो वह फॉर्म-6 के माध्यम से नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकता है। फॉर्म-6 ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के लिए वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एप का उपयोग किया जा सकता है। आवेदन के बाद बीएलओ की ओर से नियमानुसार सत्यापन किया जाएगा। अपमार्जन के लिए फार्म-7 तथा जिन मतदाताओं के नाम में संशोधन और स्थल परिवर्तन करना है, तो वे फार्म-8 भरकर अपने बूथ लेवल अधिकारी को देंगे। जिन नागरिकों ने पहले से अपना मोबाइल नंबर मतदाता सूची से लिंक कर रखा है, वे वोटर हेल्पलाइन एप पर मोबाइल नंबर दर्ज कर परिवार के सभी सदस्यों के नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में एक साथ देख सकते हैं। जिनका मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, वे भी वोटर डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन पोर्टल पर जाकर अपना नाम खोज सकते हैं। अगर सत्यापन के बाद भी नाम सूची में नहीं मिलता है, तो फॉर्म-6 भरना अनिवार्य होगा। फॉर्म भरते समय आवेदक को अपना विवरण प्रस्तुत करना होगा। जिन मतदाताओं की फोटो खराब है, अथवा जो नो मैपिंग की श्रेणी में आते हैं, वे अपने संबंधित बूथ पर उपस्थित बीएलओ से संपर्क कर आवश्यक सुधार करा सकते हैं।
