{"_id":"696d3b3186d8d879dd0f1e1a","slug":"for-a-week-13000-people-are-facing-problems-due-to-lack-of-drinking-water-ghazipur-news-c-313-1-aur1004-145808-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: एक सप्ताह से 13 हजार की आबादी पेयजल के लिए परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: एक सप्ताह से 13 हजार की आबादी पेयजल के लिए परेशान
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। नगर के पांच मोहल्लों की करीब 13 हजार आबादी एक सप्ताह से पेयजल के संकट से जूझ रही है। नपा के जिम्मेदारों द्वारा समस्या का समाधान नहीं करने पर रविवार की शाम लोग नगर पालिका के जलकल कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डीके राय से मुलाकात करने की लेकिन मुलाकात नहीं होने से मायूस होकर लौट गए।
जलकल परिसर पहुंचे वार्ड-21 के पूर्व सभासद कृष्णकांत सिन्हा ने बताया कि करीब एक माह से वार्ड संख्या-5 और 21 के आमघाट, मिंयापुरा, कोतवाली कॉलोनी, सुबासनगर और कोयलाघाट की करीब 13 हजार आबादी पेयजल की समस्या से जूझ रही है। कभी इन मोहल्लों के मकानों में एक समय पानी आता है, तो कभी पूरे दिन ही पानी नहीं आता है। इसके अलावा पानी गंदा होने के साथ ही उसमें बदबू भी आ रही है। पूर्व सभासद ने बताया कि सात दिनों से इन मोहल्ले के मकानों में लगी टोटियों में पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही है। इससे लोगों के घरेलू कार्यों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलकल के लिए टैक्स देने के बाद भी पेयजल के लिए लोग बोतल बंद पानी का सहारा ले रहे है, जिससे उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर इन मोहल्ले के लोगोंं ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल से फोन पर बात की।
इसके बाद उन्होंने जलकल की जेई सविता सिंह से बात करने को कहा। पूर्व
सभासद ने बताया कि जेई सविता सिंह ने बताया कि, गोंजीतर में सीवरेज के लिए खोदाई हुई है। इसके चलते अभी इन मोहल्लों में करीब चार दिनों तक पानी का सप्लाई बाधित रहेगी। इन मोहल्लों में इन दिनों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की लोगों ने मांग की। इस मौके पर अशोक सिंह, अनिल राय, विनय पांडेय, अखिलेश श्रीवास्तव, चंद्रमा पांडेय आदि मौजूद रहे।
चार दिनों से हौजिंग धंसने के कारण कुछ मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति बाधित हुई है। इसे जल्द ठीक करा कर पेयजल की आपूर्ति बहाल की जाएगी। -डीके राय, ईओ, नपा।
Trending Videos
जलकल परिसर पहुंचे वार्ड-21 के पूर्व सभासद कृष्णकांत सिन्हा ने बताया कि करीब एक माह से वार्ड संख्या-5 और 21 के आमघाट, मिंयापुरा, कोतवाली कॉलोनी, सुबासनगर और कोयलाघाट की करीब 13 हजार आबादी पेयजल की समस्या से जूझ रही है। कभी इन मोहल्लों के मकानों में एक समय पानी आता है, तो कभी पूरे दिन ही पानी नहीं आता है। इसके अलावा पानी गंदा होने के साथ ही उसमें बदबू भी आ रही है। पूर्व सभासद ने बताया कि सात दिनों से इन मोहल्ले के मकानों में लगी टोटियों में पानी की सप्लाई ही नहीं हो रही है। इससे लोगों के घरेलू कार्यों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जलकल के लिए टैक्स देने के बाद भी पेयजल के लिए लोग बोतल बंद पानी का सहारा ले रहे है, जिससे उनको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर इन मोहल्ले के लोगोंं ने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल से फोन पर बात की।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उन्होंने जलकल की जेई सविता सिंह से बात करने को कहा। पूर्व
सभासद ने बताया कि जेई सविता सिंह ने बताया कि, गोंजीतर में सीवरेज के लिए खोदाई हुई है। इसके चलते अभी इन मोहल्लों में करीब चार दिनों तक पानी का सप्लाई बाधित रहेगी। इन मोहल्लों में इन दिनों में टैंकरों से पानी की सप्लाई की लोगों ने मांग की। इस मौके पर अशोक सिंह, अनिल राय, विनय पांडेय, अखिलेश श्रीवास्तव, चंद्रमा पांडेय आदि मौजूद रहे।
चार दिनों से हौजिंग धंसने के कारण कुछ मोहल्लों में पेयजल की आपूर्ति बाधित हुई है। इसे जल्द ठीक करा कर पेयजल की आपूर्ति बहाल की जाएगी। -डीके राय, ईओ, नपा।
