{"_id":"696d3bd258133cb7090f4730","slug":"from-electricity-consumption-information-to-recharge-facility-on-the-app-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-145769-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: बिजली खपत की जानकारी से लेकर रिचार्ज तक की सुविधा एप पर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: बिजली खपत की जानकारी से लेकर रिचार्ज तक की सुविधा एप पर
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड ने यूपीपीसीएल स्मार्ट एप के रूप में डिजिटल सुविधा शुरू की है। यह एप बिजली से जुड़ी लगभग सभी समस्याओं का एक ही जगह समाधान उपलब्ध करा रहा है। एप के जरिये उपभोक्ता न केवल अपनी प्रतिदिन की बिजली खपत देख सकते हैं, बल्कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर का रिचार्ज, बैलेंस चेक, शिकायत दर्ज कराने और कनेक्शन से जुड़ी सेवाओं का लाभ भी घर बैठे ले सकते हैं।
अब उपभोक्ताओं को बिल भुगतान या छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बिजली निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्मार्टफोन में एप डाउनलोड करते ही उपभोक्ता अपने कनेक्शन की पूरी जानकारी रियल टाइम में प्राप्त कर सकते हैं। उसी अनुसार बिजली उपयोग को नियंत्रित कर सकते हैं।
एप से मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं
यूपीपीसीएल स्मार्ट एप से उपभोक्ता अपनी दैनिक, साप्ताहिक व मासिक बिजली खपत देख सकते हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर का रिचार्ज घर बैठे कर सकते हैं। बैलेंस चेक कर समय रहते रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कनेक्शन कटवाने या अन्य सेवाओं के लिए डिजिटल रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। यह एप उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल बिजली कार्यालय की तरह काम कर रहा है।
एप देगा रियल टाइम जानकारी
अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह ने बताया कि यूपीपीसीएल स्मार्ट एप उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं को बिल भुगतान या रिचार्ज के लिए बिजली घर आने की आवश्यकता नहीं है। एक क्लिक पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज किया जा सकता है और बिजली खपत की पूरी जानकारी एप पर उपलब्ध है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से यूपीपीसीएल स्मार्ट एप का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
यूपीपीसीएल स्मार्ट एप पर पंजीकरण प्रक्रिया बेहद सरल है। उपभोक्ता सबसे पहले प्ले स्टोर से UPPCL SMART एप डाउनलोड करें। एप खोलने के बाद लॉगिन या पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपना 10 अंकों का खाता नंबर और बिजली कनेक्शन से पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालकर वेरीफाई करें। फिर अपना यूजरनेम व पासवर्ड बनाएं और सबमिट करें। सफल पंजीकरण के बाद उपभोक्ता लॉगिन कर बिल, बैलेंस और खपत की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
Trending Videos
अब उपभोक्ताओं को बिल भुगतान या छोटी-बड़ी समस्याओं के समाधान के लिए बिजली निगम के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। स्मार्टफोन में एप डाउनलोड करते ही उपभोक्ता अपने कनेक्शन की पूरी जानकारी रियल टाइम में प्राप्त कर सकते हैं। उसी अनुसार बिजली उपयोग को नियंत्रित कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एप से मिलेंगी ये प्रमुख सुविधाएं
यूपीपीसीएल स्मार्ट एप से उपभोक्ता अपनी दैनिक, साप्ताहिक व मासिक बिजली खपत देख सकते हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर का रिचार्ज घर बैठे कर सकते हैं। बैलेंस चेक कर समय रहते रिचार्ज कर सकते हैं। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कनेक्शन कटवाने या अन्य सेवाओं के लिए डिजिटल रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। यह एप उपभोक्ताओं के लिए डिजिटल बिजली कार्यालय की तरह काम कर रहा है।
एप देगा रियल टाइम जानकारी
अधिशासी अभियंता गोपाल सिंह ने बताया कि यूपीपीसीएल स्मार्ट एप उपभोक्ताओं के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि अब उपभोक्ताओं को बिल भुगतान या रिचार्ज के लिए बिजली घर आने की आवश्यकता नहीं है। एक क्लिक पर स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज किया जा सकता है और बिजली खपत की पूरी जानकारी एप पर उपलब्ध है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से यूपीपीसीएल स्मार्ट एप का अधिक से अधिक उपयोग करने की अपील की।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
यूपीपीसीएल स्मार्ट एप पर पंजीकरण प्रक्रिया बेहद सरल है। उपभोक्ता सबसे पहले प्ले स्टोर से UPPCL SMART एप डाउनलोड करें। एप खोलने के बाद लॉगिन या पंजीकरण विकल्प पर क्लिक करें। इसके बाद अपना 10 अंकों का खाता नंबर और बिजली कनेक्शन से पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करें। मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालकर वेरीफाई करें। फिर अपना यूजरनेम व पासवर्ड बनाएं और सबमिट करें। सफल पंजीकरण के बाद उपभोक्ता लॉगिन कर बिल, बैलेंस और खपत की पूरी जानकारी देख सकते हैं।
