सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Dev Deepawali in Lahuri Kashi ghazipur Crowds paused to witness ocean of lamps grand aarti

लहुरी काशी में देव दीपावली: दीपों का महासागर देख ठहर गए लोग, घाट किनारे महाआरती; खूब बनी वीडियो

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Wed, 05 Nov 2025 11:28 PM IST
सार

Ghazipur News: गाजीपुर में शाम ढलते ही गंगा आरती के साथ दीपों का महासागर जब लहराया तो मानो धरती पर सितारे उतर आए हों। मंदिरों की झालरों की झिलमिलाहट और दीपों की लौ ने वातावरण को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया।

विज्ञापन
Dev Deepawali in Lahuri Kashi ghazipur Crowds paused to witness ocean of lamps grand aarti
महादेवा पोखरे की सीढि़यों पर जले असंख्य दीप। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Dev Diwali 2025: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर बुधवार को नगर सहित पूरे जनपद में देव दीपावली का पर्व उल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। गंगा घाटों, पोखरों, सरोवरों और मंदिरों को रंग-बिरंगी झालरों और हजारों दीयों से इस तरह सजाया गया था कि पूरा जनपद रोशनी में नहाया नजर आ रहा था।

Trending Videos


हर-हर महादेव और हर-हर गंगे के जयघोष से घाट गूंज उठे। उधर, सिधागरघाट क्षेत्र के पाली, सुरवत, अवराकोल, मुहम्मदपुर टंडवा, बेरुकही, साधापुर, महड़ौर, मुहम्मदपुर कुसुम आदि गांवों में भी दीपोत्सव की छटा देखने लायक रही। 
विज्ञापन
विज्ञापन


पाली स्थित राधे–कृष्ण पंच मंदिर में पुजारी मुनेंद्र दास, ओमकार शर्मा, चंदन वर्मा, कुंदन कुशवाहा, मनीष वर्मा, विरेंद्र गुप्ता, कृष्णा, अभिषेक, आदित्य आदि ने दीप प्रज्वलित कर आरती की। जखनिया के सिद्धपीठ हथियाराम मठ में दीपों की श्रृंखला से पूरा परिसर जगमगाता रहा। 

बारोडीह गांव स्थित बागेश्वरनाथ शिवालय के प्राचीन जलाशय किनारे दीपदान और महाआरती का आयोजन हुआ। इसके अलावा पूरे जनपद के जमानिया, रेवतीपुर, भीमापार, सादात, मरदह, खानपुर, कासिमाबाद, बहरियाबाद, करंडा, भांवरकोल, करीमुद्दीनपुर, देवकली, नंदगंज, बिरनो, दुल्लहपुर, दुबिहा, बरेसर, मौधा और औड़िहार क्षेत्र में भी देव दीपावली का पर्व उल्लास और श्रद्धा से मनाया गया।

हजारों दीयों से जगमग हुए घाट
शहर के ददरीघाट, कलक्टर घाट, गोलाघाट, चीतनाथ, पोस्ता, स्टीमरघाट और नवापुरा घाट पर हजारों दीप जलाए गए। शाम होते ही मां गंगा की आरती संपन्न हुई। इस मनोहारी दृश्य को देखने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु घाटों पर उमड़ पड़े।

गांव-गांव में दीपों का उत्सव
मुहम्मदाबाद के बैजलपुर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में आचार्य अभिषेक तिवारी की देखरेख में 51 हजार दीप जलाए गए। दीपोत्सव का शुभारंभ उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मीरा राय, रामबहादुर तिवारी, दिनेश वर्मा, अभिषेक तिवारी, रामजी गिरी, मनीष जायसवाल आदि मौजूद रहे। नगर के पक्के घाट, बूढ़ेनाथ, संगत घाट, रामघाट, रंगमहल घाट और सिद्धेश्वर घाट पर भी दीपों की कतारें दूर तक फैली रहीं। महिलाओं ने मंगल गीत गाकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

दीपों से सजी रंगोली बनी आकर्षण का केंद्र
दीपों से सजाई गई रंगोली घाटों और मंदिरों पर आकर्षण का केंद्र बनी रही। श्रद्धालुओं ने दीपों से ऊँ नमः शिवाय और स्वास्तिक की आकृति बनाकर मां गंगा को दीप अर्पित किया। शंख, घंटा और डमरू की ध्वनि से पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया।

आतिशबाजी और रोशनी से गूंज उठा शहर
देव दीपावली पर शहर और गांवों में युवाओं ने जमकर आतिशबाजी की। किसी ने चमकीली रोशनी वाले तो किसी ने तेज आवाज वाले पटाखे छोड़े। देर रात तक पूरे इलाके में रोशनी और धमाकों की गूंज सुनाई देती रही। कई स्थानों पर भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

दीप जलते ही मच गई सेल्फी की होड़
दीपों की जगमग रोशनी और झालरों की चमक के बीच घाटों और मंदिरों पर सेल्फी लेने की होड़ मच गई। महिलाएं, युवतियां और बच्चे दीपों से सजी रंगोलियों और गंगा आरती के नजारों को मोबाइल कैमरे में कैद करते दिखे।

ब्रह्म बाबा मंदिर प्रांगण में जगमगाए दीप
कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बुधवार को देवकली स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर प्रांगण में दीप जलाकर देव दीपावली पर्व धूमधाम से मनाया गया। पूरे परिसर को दीपों और झालरों से सजाया गया था। दीपों की जगमगाहट से पूरा मंदिर परिसर आलोकित हो उठा।

इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने भगवान ब्रह्म बाबा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में नरेन्द्र कुमार मौर्य, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, राम विभूति विश्वकर्मा, आनंद मौर्य, सत्य प्रकाश गुप्ता, सचिन गुप्ता, रतन गुप्ता, आदर्श वर्मा, हितेश गुप्ता, अनुकल्प गुप्ता, गोविंदा गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, दिव्यांश पाल, राजप्रताप गुप्ता, माधव वर्मा, आयुष गुप्ता सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed