सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Encounter in ghazipur history-sheeter with reward of 25,000 was injured 11 cases have been registered

UP Encounter: पुलिस ने रोका तो चला दी गोली, मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी हिस्ट्रीशीटर घायल; दर्ज हैं 11 केस

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Wed, 05 Nov 2025 09:51 PM IST
सार

Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर में पुलिस और स्वाट टीम ने मुठभेड़ में बदमाश को अरेस्ट कर लिया है। उसके खिलाफ विभिन्न थानों में 11 मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जब रोका तो वह टीम पर फायर कर भाग रहा था लेकिन पकड़ा गया।

विज्ञापन
Encounter in ghazipur history-sheeter with reward of 25,000 was injured 11 cases have been registered
मुठभेड़ में घायल बदमाश को इलाज के लिए ले जाती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Encounter in Ghazipur: स्वाट और सैदपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के दाएं पैर में गोली लगी। घायलावस्था में उसे सीएचसी सैदपुर में भर्ती कराया गया है। मौके से पुलिस ने एक देसी तमंचा, दो खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है।

Trending Videos


सैदपुर सीओ रामकृष्ण तिवारी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ.ईरज राजा के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत स्वाट टीम सैदपुर क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक युवक बिना नंबर की बाइक से सैदपुर–बहरियाबाद रोड की ओर जाता दिखाई दिया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


रोकने का प्रयास करने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। सूचना पर सैदपुर थाना प्रभारी ने घेराबंदी कर दी। जोगीवीर पुलिया के पास खुद को घिरा देख बदमाश ने दो राउंड फायर किया, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई की। गोली उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया। 

पुलिस ने की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान गुलशन पुत्र शोभनाथ यादव निवासी बिशुनपुर कला, थाना सैदपुर के रूप में हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह थाना नंदगंज में हत्या के प्रयास के मुकदमे में वांछित है और गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई थी। गुलशन के खिलाफ गाजीपुर के विभिन्न थानों में लूट, हत्या, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट सहित 11 मुकदमे दर्ज हैं। 

पुलिस ने उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में स्वाट प्रभारी रोहित कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक सैदपुर शैलेश कुमार मिश्रा, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, अमरजीत पाल, आरक्षी आनंद सिंह, आदर्श यादव और रिंकू कुमार आदि शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed