UP: डीएपी खाद की कमी से भड़के किसान...गोदाम पर हंगामा, पुलिस तैनात; इस गांव में 1000 बोरी की थी डिमांड
Ghazipur News: गाजीपुर के एक गोदाम पर खाद को लेकर हंगामा की सूचना मिलते ही माैके पर रेवतीपुर थाने की पुलिस पहुंच गई। अधिकारियों ने नाराज किसानों और महिलाओं से बातचीत कर मामला शांत कराया।
विस्तार
गाजीपुर के रेवतीपुर क्षेत्र के इफ्को बाजार गोदाम पर शनिवार को डीएपी खाद की कमी को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। दर्जनों गांवों से हजारों की संख्या में महिला और पुरुष किसान खाद लेने पहुंचे, लेकिन अपेक्षित मात्रा में खाद उपलब्ध न होने पर उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया।
सूचना मिलते ही रेवतीपुर थाने से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और किसानों को शांत कराने में जुट गया। अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद उपलब्ध कराई जाएगी, जिसके बाद आक्रोशित किसानों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
इलाके के किसानों अनिल शर्मा, सूबेदार यादव, रामू राय, रमेश चंद, अनिल राय, बेचू यादव, राजेश कुशवाहा, राजेश यादव आदि ने बताया कि यह इफ्को बाजार का गोदाम रेवतीपुर, रामपुर, हसनपुरा, नसीरपुर, नगदीलपुर, अठहठा, गोपालपुर, तिलवां, वीरऊपुर सहित दर्जनों गांवों को खाद उपलब्ध कराता है। इससे लगभग दस हजार किसान जुड़े हैं।
किसानों से अपील
किसानों के अनुसार, वर्तमान में एक हजार बोरी डीएपी खाद की मांग थी, लेकिन गोदाम पर मात्र 390 बोरी ही पहुंची, जो जरूरत के मुकाबले बेहद कम है। सीमित मात्रा के कारण प्रति किसान सिर्फ एक-दो बोरी ही दी जा रही थी, जिससे नाराजगी बढ़ गई। कई जगहों पर महिलाओं और बहुरियों को भी घूंघट में लाइन में लगकर खाद का इंतजार करते देखा गया।
किसानों का कहना है कि यह क्षेत्र पूरी तरह कृषि प्रधान है, फिर भी प्रशासन किसानों की जरूरतों के प्रति उदासीन है। उन्होंने मांग की कि डीएपी खाद की पर्याप्त आपूर्ति शीघ्र की जाए ताकि समय पर फसलों में छिड़काव किया जा सके।
इस संबंध में जिलाकृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि जो खाद उपलब्ध थी, उसे किसानों में वितरित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार तक पर्याप्त मात्रा में खाद का आवंटन गोदाम पर कर दिया जाएगा। साथ ही किसानों से अपील की कि खाद लेते समय अपना आधार कार्ड और खतौनी अवश्य साथ लाएं, ताकि वितरण प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे।