सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Ghazipur testing the water from two municipal tube well found to have TDS levels exceeding standard limits

Ghazipur: जांच में नगर पालिका के दो ट्यूबवेल के पानी में मानक से अधिक टीडीएस, 22 हजार को होती है पेयजल आपूर्ति

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: प्रगति चंद Updated Sat, 31 Jan 2026 03:13 PM IST
विज्ञापन
सार

गाजीपुर जिले के 32 नलकूपों से करीब 22 हजार उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति होती है। 32 नमूने जलकल विभाग के वाराणसी स्थित लैब भेजा गया था। जांच में दो ट्यूबवेल के पानी में मानक से अधिक टीडीएस मिला है। 
 

Ghazipur testing the water from two municipal tube well found to have TDS levels exceeding standard limits
ट्यूबवेल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गाजीपुर नगर के करीब 22 हजार उपभोक्ताओं को पेयजल की आपूर्ति के लिए करीब 32 ट्यूबवेल लगाए गए है। इनमें दो ट्यूबवेल का पानी जांच में अधोमानक पाया गया है। नगर पालिका की ओर पेयजल की जांच के लिए बीते दिनों 32 नमूने जलकल विभाग के वाराणसी स्थित लैब भेजा गया था। इसकी रिपोर्ट के अनुसार गौराबाजार इलाके में लगे दो नलकूपों के पानी में टीडीएस में करीब 700 मिलीग्राम प्रति लीटर पाई गई है, जबकि मानक 500 मिलीग्राम प्रति लीटर का है। 

Trending Videos


इन दोनों ट्यूबेल से करीब दस मोहल्लों के दस हजार से अधिक की आबादी को पेयजल की आपूर्ति की जाती है। नगर पालिका की ओर पांच जनवरी को शहर के करीब 32 ट्यूबवेल के पानी से सेंपलिंग कराई थी। शहर में करीब 215 किमी लंबी पाइप लाइन से करीब 22,000 हजार घरों में पेयजल की सप्लाई करीब 32 ट्यूबवलों और आठ ओवरहेड टैंकों के माध्यम से की जाती है। इंदौर में दूषित पानी से करीब 30 लोगों की मौत के बाद नगर पालिका ने बीते पांच जनवरी को शहर क्षेत्र के करीब 32 ट्यूबवेलों के पानी का नमूना लिया और उसे जलनिगम की लेबोरेटरी में जांच के लिए भेजा था।
विज्ञापन
विज्ञापन


28 जनवरी को आई जांच रिपोर्ट में शहर के गोराबाजार और दुर्गा मंदिर (रविंद्रनाथ टैगोर पार्क) स्थित ट्यूबवेलों के पानी में टीडीएस की मात्रा 700 मिलीग्राम प्रति लीटर (पीपीएम) के आसपास में पाया गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डबूलएचओ) के अनुसार पानी में टीडीएस की मात्रा 300 मिलीग्राम प्रति लीटर होना चाहिए। वहीं, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (बीआईएस) के अनुसार इसकी मात्रा 500 मिलीग्राम प्रति लीटर मानी गई है। इन दोनों ट्यूबवेलों से गोराबाजार स्थित 18 हजार केएल. क्षमता के ओवरहेड टैंक में पानी की सप्लाई की जाती है। इस ओवरहेड टैंक से शहर के गोराबाजार, मल्लाह टोली, पीरनगर, चौहान बस्ती, बड़ा महादेवा, छोटा महादेवा, पत्थर घाट, फाक्सगंज, हाथीखाना और ब्रह्मस्थान आदि मोहल्लों में पानी की सप्लाई की जाती है। इन इलाकों में करीब 12 हजार से अधिक की आबादी है जो इस पानी को प्रयोग में लाती है।
 

पांच जनवरी को कराई गई सैंपलिंग में गोराबाजार और दुर्गा मंदिर (रविंद्रनाथ टैगोर पार्क) स्थित ट्यूबवेलों के पानी में टीडीएस की मात्रा करीब 700 के आसपास है। जलनिगम की मानक के अनुसार 500 से 1000 पीपीएम टीडीएस का पानी पीने के लिए प्रयोग किया जा सकता है। वहीं, टीडीएस की मात्रा 1000 ऊपर होने पर इसका पेयजल में प्रयोग नहीं किया जा सकता है। पूजा सिंह, जेई, नगर पालिका जलकल 

 
पानी का टीडीएस 500 से 1000 मिलीग्राम प्रतिलीटर होता है। नलकूप पुराने हो गए है। इस लिए टीडीएस बढ़ा है। नए नलकूपों का निर्माण कराया जा रहा है।
-डीके राय, ईओ, नगर पालिका 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed