{"_id":"6956c8d71ad33cee9703fb60","slug":"teenager-and-boy-missing-from-juvenile-home-ghazipur-news-c-313-1-gzp1001-144869-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: बाल सुधार गृह से किशोर और बालक लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: बाल सुधार गृह से किशोर और बालक लापता
विज्ञापन
विज्ञापन
भीमापार। सादात थाना क्षेत्र के मखदुमपुर स्थित बड़ागांव के पंडित भोलानाथ मिश्र बालगृह (बालक) से बीते 27 दिसंबर को एक किशोर और एक बालक लापता हो गए है। इससे बाल गृह में हड़कंप मचा हुआ है। बालगृह के अधीक्षक रामप्रवेश मिश्रा की पुलिस पर प्राथमिकी दर्ज पुलिस जांच कर रही है।
सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मखदुमपुर स्थित बड़ागांव के पंडित भोलानाथ मिश्र बालगृह (बालक) के अधीक्षक रामप्रवेश मिश्रा की ओर से 29 दिसंबर 2025 को तहरीर दी गई। तहरीर के अनुसार वाराणसी से अप्रैल 2025 में 16 वर्षीय किशोर व जुलाई 2025 में 13 वर्षीय बालक को पंडित भोलानाथ मिश्र बालगृह में लाया गया था।
27 दिसंबर 2025 को किशोर व बालक लापता हो गए। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ओमप्रकाश सिंह ने जब किशोरों का मिलान किया, तो दोनों की उपस्थिति नहीं पाई गई। उसने इसकी सूचना बालगृह अधीक्षक को दी। यह सूचना मिलते ही अधीक्षक ने दोनों की क्षेत्र में दोनों की तलाश शुरू की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
जब बालगृह प्रशासन दोनों का पता लगाने में असमर्थ रहा, तो अंतत: 29 दिसंबर को थाने में तहरीर दी गई। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके दोनों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
सादात थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह ने बताया कि मखदुमपुर स्थित बड़ागांव के पंडित भोलानाथ मिश्र बालगृह (बालक) के अधीक्षक रामप्रवेश मिश्रा की ओर से 29 दिसंबर 2025 को तहरीर दी गई। तहरीर के अनुसार वाराणसी से अप्रैल 2025 में 16 वर्षीय किशोर व जुलाई 2025 में 13 वर्षीय बालक को पंडित भोलानाथ मिश्र बालगृह में लाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
27 दिसंबर 2025 को किशोर व बालक लापता हो गए। ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ओमप्रकाश सिंह ने जब किशोरों का मिलान किया, तो दोनों की उपस्थिति नहीं पाई गई। उसने इसकी सूचना बालगृह अधीक्षक को दी। यह सूचना मिलते ही अधीक्षक ने दोनों की क्षेत्र में दोनों की तलाश शुरू की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई।
जब बालगृह प्रशासन दोनों का पता लगाने में असमर्थ रहा, तो अंतत: 29 दिसंबर को थाने में तहरीर दी गई। एसओ ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करके दोनों की तलाश की जा रही है।
