{"_id":"6956cc8b363fac85ab01e2af","slug":"welcomed-the-new-year-with-celebration-and-joy-ghazipur-news-c-313-1-svns1019-144870-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: जश्न और उल्लास के साथ किया नव वर्ष का स्वागत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: जश्न और उल्लास के साथ किया नव वर्ष का स्वागत
विज्ञापन
नववर्ष पर मां कामाख्या की दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद
विज्ञापन
गाजीपुर। नए वर्ष का स्वागत बृहस्पतिवार को उमंग, उल्लास और नई उम्मीदों के साथ किया गया। लोगों ने सुबह मंदिरों में दर्शन-पूजन किया और फिर परिवार के साथ पार्कों व गंगा तट पर पिकनिक मनाई।
ढाबों और रेस्तरां में दिनभर भीड़ रही। धूप निकलने से युवाओं का उत्साह दोगुना हो गया था। लार्ड कार्नवालिस पार्क में बच्चाें, युवतियों और महिलाओं ने खूब मस्ती की।
वर्ष 2025 की विदाई और 2026 का स्वागत उल्लास, उमंग, उत्साह और नई उम्मीदों के साथ हुआ। बुधवार की शाम से ही नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे लोग रात के 12 बजते ही खुशी से झूमने लगे। इस दौरान केक काटा गया। गानों की धुन पर मस्ती के बीच हैप्पी न्यू ईयर का संदेश गूंजने लगा। लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
साल के पहले दिन खुशगवार मौसम देख लोगों के चेहरे खिल गए। शहर के गोराबाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस पार्क में सुबह नौ बजे से ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया था। टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी रही। किसी को भी बिना टिकट अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। 11 बजते-बजते पार्क में सैकड़ों लोग पहुंच गए। घरों से लेकर आए लजीज व्यंजन का आनंद उठाया।
पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही। घूमने वालों में अधिकांश युवक और युवतियां शामिल थीं। इस खास दिन को वह अपने मोबाइल में कैद करने में जुटे थे। पार्क में बच्चों का उत्साह तो देखते ही बन रहा था। वह अपने मनोरंजन का सामान साथ लेकर आए थे। समूह में आए बच्चे लूडो, चेस, बैडमिंटन और क्रिकेट खेलने में व्यस्त दिखे।
यही नहीं सैकड़ों की संख्या में लोग शहर के नवापुरा स्थित गंगा किनारे स्थित सांई मंदिर पर पहुंचे। घाट से नाव के सहारे सैकड़ों लोग गंगा पार रेत पर गए और जमकर मस्ती की। इसमें युवक और युवतियों की संख्या ज्यादा रही। भीड़ ज्यादा होने से नाविकों की अच्छी कमाई हुई। गंगा किनारे और नाव पर सवार लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
शाम को तापमान में कमी होने और ठंड का प्रभाव बढ़ने के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं रहा। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी तैनात थे।
Trending Videos
ढाबों और रेस्तरां में दिनभर भीड़ रही। धूप निकलने से युवाओं का उत्साह दोगुना हो गया था। लार्ड कार्नवालिस पार्क में बच्चाें, युवतियों और महिलाओं ने खूब मस्ती की।
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष 2025 की विदाई और 2026 का स्वागत उल्लास, उमंग, उत्साह और नई उम्मीदों के साथ हुआ। बुधवार की शाम से ही नए साल के स्वागत की तैयारियों में जुटे लोग रात के 12 बजते ही खुशी से झूमने लगे। इस दौरान केक काटा गया। गानों की धुन पर मस्ती के बीच हैप्पी न्यू ईयर का संदेश गूंजने लगा। लोगों ने एक-दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं।
साल के पहले दिन खुशगवार मौसम देख लोगों के चेहरे खिल गए। शहर के गोराबाजार स्थित लार्ड कार्नवालिस पार्क में सुबह नौ बजे से ही लोगों के पहुंचने का क्रम शुरु हो गया था। टिकट काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी रही। किसी को भी बिना टिकट अंदर प्रवेश नहीं दिया गया। 11 बजते-बजते पार्क में सैकड़ों लोग पहुंच गए। घरों से लेकर आए लजीज व्यंजन का आनंद उठाया।
पूरे दिन लोगों की भीड़ लगी रही। घूमने वालों में अधिकांश युवक और युवतियां शामिल थीं। इस खास दिन को वह अपने मोबाइल में कैद करने में जुटे थे। पार्क में बच्चों का उत्साह तो देखते ही बन रहा था। वह अपने मनोरंजन का सामान साथ लेकर आए थे। समूह में आए बच्चे लूडो, चेस, बैडमिंटन और क्रिकेट खेलने में व्यस्त दिखे।
यही नहीं सैकड़ों की संख्या में लोग शहर के नवापुरा स्थित गंगा किनारे स्थित सांई मंदिर पर पहुंचे। घाट से नाव के सहारे सैकड़ों लोग गंगा पार रेत पर गए और जमकर मस्ती की। इसमें युवक और युवतियों की संख्या ज्यादा रही। भीड़ ज्यादा होने से नाविकों की अच्छी कमाई हुई। गंगा किनारे और नाव पर सवार लोगों में सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
शाम को तापमान में कमी होने और ठंड का प्रभाव बढ़ने के बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं रहा। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पर्याप्त संख्या में पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी तैनात थे।

नववर्ष पर मां कामाख्या की दर्शन के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु। संवाद
