{"_id":"697527372843f753b2050a0f","slug":"the-republic-day-parade-will-showcase-a-blend-of-valor-and-culture-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-146095-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा शौर्य और संस्कृति का संगम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: गणतंत्र दिवस परेड में दिखेगा शौर्य और संस्कृति का संगम
विज्ञापन
विज्ञापन
गाजीपुर। जिले में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में पुलिस, पीएसी, महिला पुलिस, प्रशिक्षु आरक्षी, एनसीसी, होमगार्ड समेत करीब 10 से 12 टुकड़ियां हिस्सा लेंगी।
परेड के साथ ही विभिन्न विभागों की 5 से 7 झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी, जो मिशन शक्ति, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की थीम पर आधारित होंगी। वहीं, काय्रक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर होंगे। उधर, शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की एकरूपता, अनुशासन और तालमेल पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रिहर्सल परेड की कमान क्षेत्राधिकारी लाइन शुभम वर्मा और क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनुभव राजर्षि ने संभाली। पुलिस अधीक्षक ने सभी टोलियों का उत्साहवर्धन करते हुए टोलीवार बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
Trending Videos
परेड के साथ ही विभिन्न विभागों की 5 से 7 झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी, जो मिशन शक्ति, आत्मनिर्भर और विकसित भारत की थीम पर आधारित होंगी। वहीं, काय्रक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर होंगे। उधर, शनिवार को पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल परेड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की एकरूपता, अनुशासन और तालमेल पर विशेष जोर देते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
रिहर्सल परेड की कमान क्षेत्राधिकारी लाइन शुभम वर्मा और क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद अनुभव राजर्षि ने संभाली। पुलिस अधीक्षक ने सभी टोलियों का उत्साहवर्धन करते हुए टोलीवार बेहतर प्रदर्शन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व ग्रामीण, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
