{"_id":"6975285205a24d84350e9322","slug":"women-took-to-the-streets-to-demand-the-closure-of-a-liquor-store-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-146117-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: शराब की दुकान बंद कराने के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: शराब की दुकान बंद कराने के लिए सड़क पर उतरीं महिलाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
बिरनो। थाना क्षेत्र कहोतरी बाजार में खुले देसी और कंपोजिट शराब की दुकान को बंद कराने की के लिए महिलाओं ने शनिवार को कहोतरी बाजार से कासिमाबाद जाने वाले मार्ग पर रस्सी बांधकर सुबह 10.30 बजे आवागम ठप कर दिया। हाथों में झाड़ू और तख्ती लेकर दुकानों को बंद करने की मांग करने लगे। कहा कि आसपास चार विद्यालय दुकान से करीब 100 से 150 मीटर की दूरी पर हैं, ऐसे में छात्र-छात्राओं, महिलाओं और अन्य लोगों को परेशानी होती है। नायब तहसीलदार गिरीशचंद्र श्रीवास्तव के आश्वासन पर दोपहर 1.30 बजे जाम समाप्त हुआ।
कहोतरी की लालमणि ने बताया कि देसी और कंपोजिट शराब की दुकान बाजार में होने से गृहस्थी चौपट हो रही है। आसपास करीब 100 से 150 मीटर के दायरे में चार विद्यालय है। इन शराब की दुकानों का असर पढ़ने वाले बच्चों पर सीधा पड़ रहा है। कांति देवी ने कहा कि शराब पीकर आए दिन लोग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हैं, जिससे लड़कियां विद्यालय जाने के लिए तैयार नहीं होती हैं।
पुष्पा कश्यप ने कहा कि जबतक दुकान नहीं हटेगी, तब तक हम लोग यहां से नहीं हटेंगे। जीवनभर की कमाई शराब के ठेके में चली जाती है, बच्चे दाने- दाने को मोहताज हो गए हैं। इसका कारण सिर्फ यह शराब की दुकान है। बसंती देवी ने कहा कि आसपास के विद्यालयमें बच्चे पढ़ने जाते हैं और जब वह वापस घर आते हैं तो रास्ते में शराब पीकर लोग नशे में उल्टी सीधी हरकत करते रहते हैं।
मामले की जानकारी होने पर बिरनो के नायब तहसीलदार गिरीश चंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और आश्वासन पर धरना समाप्त कराया। नायब तहसीलदार गिरीशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि समझा कर धरना समाप्त कराने के साथ जाम हटवाया गया है। जल्द ही ठोस कदम उठाया जाएगा।
Trending Videos
कहोतरी की लालमणि ने बताया कि देसी और कंपोजिट शराब की दुकान बाजार में होने से गृहस्थी चौपट हो रही है। आसपास करीब 100 से 150 मीटर के दायरे में चार विद्यालय है। इन शराब की दुकानों का असर पढ़ने वाले बच्चों पर सीधा पड़ रहा है। कांति देवी ने कहा कि शराब पीकर आए दिन लोग छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करते हैं, जिससे लड़कियां विद्यालय जाने के लिए तैयार नहीं होती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुष्पा कश्यप ने कहा कि जबतक दुकान नहीं हटेगी, तब तक हम लोग यहां से नहीं हटेंगे। जीवनभर की कमाई शराब के ठेके में चली जाती है, बच्चे दाने- दाने को मोहताज हो गए हैं। इसका कारण सिर्फ यह शराब की दुकान है। बसंती देवी ने कहा कि आसपास के विद्यालयमें बच्चे पढ़ने जाते हैं और जब वह वापस घर आते हैं तो रास्ते में शराब पीकर लोग नशे में उल्टी सीधी हरकत करते रहते हैं।
मामले की जानकारी होने पर बिरनो के नायब तहसीलदार गिरीश चंद्र श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और आश्वासन पर धरना समाप्त कराया। नायब तहसीलदार गिरीशचंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि समझा कर धरना समाप्त कराने के साथ जाम हटवाया गया है। जल्द ही ठोस कदम उठाया जाएगा।
