{"_id":"697a5584648870f30b0fe062","slug":"the-younger-brother-has-filed-a-first-information-report-fir-against-the-chairman-of-napa-bahadurganj-ghazipur-news-c-313-1-svns1007-146309-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ghazipur News: छोटे भाई ने नपा बहादुरगंज के चेयरमैन पर दर्ज कराई प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ghazipur News: छोटे भाई ने नपा बहादुरगंज के चेयरमैन पर दर्ज कराई प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगंज। नगर पालिका अध्यक्ष व गैंग डी 131 के सरगना मुख्तार अंसारी गैंग के सक्रिय सदस्य रेयाज अहमद पर 26 जनवरी को धोखाधड़ी, कूटरचित व फर्जी दस्तावेज पर मानचित्र स्वीकृत कराने और वर्ष 2005 में जबरदस्ती भवन निर्माण कराने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई है। यह कार्रवाई पुलिस ने रेयाज अहमद के छोटे भाई नेसार अहमद की तहरीर पर की है। ऐसे में रेयाज पर विभिन्न धाराओं में दर्ज मामलों की संख्या 14 हो गई है।
कासिमाबाद कोतवाल राजनारायण ने बताया कि बीते 26 जनवरी को कायस्थ टोली, दक्षिण टोला कस्बा बहादुरगंज निवासी नेसार अहमद ने तहरीर देकर जानकारी दी कि मौजा अब्दुलपुर बहादुरगंज कस्बा में स्थित है। पिता की मृत्यु के बाद तीन भाइयों रेयाज अहमद, इफ्तेखार अहमद और निशार अहमद के नाम से वरासत के रूप में दर्ज हुई थी।
बड़े भाई रेयाज अहमद अपनी पत्नी निकहत परवीन को मुस्लिम रीति रिवाज में मेहर के रूप में 10 रुपये के स्टाम्प पर मालिकाना हक देकर धोखाधड़ी किया। उस समय भी रेयाज अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज के पद पर थे। अपने प्रभाव व पद का दुरुपयोग करते हुए तैयार किये हुए फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर मानचित्र स्वीकृत करा लिया। वर्ष 2005 में उस पर भवन का निर्माण जबरदस्ती कराने लगे। जब मैंने मना किया तो जान से मारने की धमकी दिया।
पीड़ित ने बताया कि डर गया, वजह बड़े भाई रेयाज अहमद व उनकी पत्नी निकहत परवीन आपराधिक प्रवृत्ति के है। वह माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग 191 से जुड़े थे। इस कारण विरोध करने का साहस नहीं कर सका। कोतवाल राजनारायण ने बताया कि रेयाज अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Trending Videos
कासिमाबाद कोतवाल राजनारायण ने बताया कि बीते 26 जनवरी को कायस्थ टोली, दक्षिण टोला कस्बा बहादुरगंज निवासी नेसार अहमद ने तहरीर देकर जानकारी दी कि मौजा अब्दुलपुर बहादुरगंज कस्बा में स्थित है। पिता की मृत्यु के बाद तीन भाइयों रेयाज अहमद, इफ्तेखार अहमद और निशार अहमद के नाम से वरासत के रूप में दर्ज हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़े भाई रेयाज अहमद अपनी पत्नी निकहत परवीन को मुस्लिम रीति रिवाज में मेहर के रूप में 10 रुपये के स्टाम्प पर मालिकाना हक देकर धोखाधड़ी किया। उस समय भी रेयाज अहमद नगर पंचायत अध्यक्ष बहादुरगंज के पद पर थे। अपने प्रभाव व पद का दुरुपयोग करते हुए तैयार किये हुए फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर मानचित्र स्वीकृत करा लिया। वर्ष 2005 में उस पर भवन का निर्माण जबरदस्ती कराने लगे। जब मैंने मना किया तो जान से मारने की धमकी दिया।
पीड़ित ने बताया कि डर गया, वजह बड़े भाई रेयाज अहमद व उनकी पत्नी निकहत परवीन आपराधिक प्रवृत्ति के है। वह माफिया मुख्तार अंसारी के गैंग 191 से जुड़े थे। इस कारण विरोध करने का साहस नहीं कर सका। कोतवाल राजनारायण ने बताया कि रेयाज अहमद के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
