UP: तीन युवकों को बंधक बनाकर पीटा, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने दिया धरना; 10 दिन पहले का है मामला
गाजीपुर जिले में 10 दिन पहले तीन लड़कों को संचालक ने अपने मैरेज हॉल में बंधक बनाकर पीटा था। मामला सामने आने के बाद राजनीतिक दलों के लोगों ने धरना दिया। वे लोगों आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।
विस्तार
मरदह क्षेत्र के बरही गांव स्थित एक मैरेज हॉल संचालक द्वारा करीब 13 दिन पूर्व तीन युवकों को बंधक बनाकर मारने-पीटने से नाराज भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार थाना का घेराव किया। साथ ही सुबह 11 बजे से धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। कासिमाबाद सीओ शुभम वर्मा के आश्वासन पर दो घंटे बाद दोपहर एक बजे समाप्त हो गया।
भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विरेंद्र उर्फ वीरू ने कहा कि बीते 21 अक्तूबर को बरही गांव स्थित एक निजी मैरेज हाॅल के संचालक ने तीन युवकों को बंधक बनाकर पीटा था। इस मामले में पीड़ितों द्वारा थाने में चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। करीब दस दिन बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
इससे क्षुब्ध परिजनों व पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता संत रविदास मंदिर परिसर बैठक करने के बाद जूलुस निकालकर थाने के मुख्य गेट पर पहुंचे और घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए। साथ ही नारेबाजी शुरू कर दी। धरनारत लोगों ने हाथों में विभिन्न श्लोगन लिखी तख्तियां लिया था। सूचना पर पहुंचे कासिमाबाद सीओ शुभम वर्मा ने आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया।
पुलिस ने लोगों को समझाया
सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि पीड़ित दुल्लहपुर थाना के छपरी गांव निवासी गुलशन कुमार, आकाश कुमार, विक्की कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व में ही चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रर्दशन कर रहे लोगों से बातचीत करके सीओ को आश्वस्त किया गया की जल्द विधिक कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। इस मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विरेंद्र उर्फ वीरू, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार वंदन, विनय सागर, रंजीत कुमार, गोरखनाथ बौद्ध, सूर्य प्रताप, शिब्बू अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।