सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Ghazipur News ›   Three youths hostage and beaten Bhim Army and Azad Samaj Party staged sit-in protest in ghazipur

UP: तीन युवकों को बंधक बनाकर पीटा, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने दिया धरना; 10 दिन पहले का है मामला

अमर उजाला नेटवर्क, गाजीपुर। Published by: अमन विश्वकर्मा Updated Mon, 03 Nov 2025 09:16 PM IST
सार

गाजीपुर जिले में 10 दिन पहले तीन लड़कों को संचालक ने अपने मैरेज हॉल में बंधक बनाकर पीटा था। मामला सामने आने के बाद राजनीतिक दलों के लोगों ने धरना दिया। वे लोगों आरोपियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

विज्ञापन
Three youths hostage and beaten Bhim Army and Azad Samaj Party staged sit-in protest in ghazipur
धरना दे रहे लोगों से बातचीत करती पुलिस। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मरदह क्षेत्र के बरही गांव स्थित एक मैरेज हॉल संचालक द्वारा करीब 13 दिन पूर्व तीन युवकों को बंधक बनाकर मारने-पीटने से नाराज भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार थाना का घेराव किया। साथ ही सुबह 11 बजे से धरना- प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। कासिमाबाद सीओ शुभम वर्मा के आश्वासन पर दो घंटे बाद दोपहर एक बजे समाप्त हो गया।

Trending Videos


भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विरेंद्र उर्फ वीरू ने कहा कि बीते 21 अक्तूबर को बरही गांव स्थित एक निजी मैरेज हाॅल के संचालक ने तीन युवकों को बंधक बनाकर पीटा था। इस मामले में पीड़ितों द्वारा थाने में चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। करीब दस दिन बीत जाने के बाद पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे क्षुब्ध परिजनों व पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता संत रविदास मंदिर परिसर बैठक करने के बाद जूलुस निकालकर थाने के मुख्य गेट पर पहुंचे और घेराव करते हुए धरने पर बैठ गए। साथ ही नारेबाजी शुरू कर दी। धरनारत लोगों ने हाथों में विभिन्न श्लोगन लिखी तख्तियां लिया था। सूचना पर पहुंचे कासिमाबाद सीओ शुभम वर्मा ने आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। 

पुलिस ने लोगों को समझाया

सीओ शुभम वर्मा ने बताया कि पीड़ित दुल्लहपुर थाना के छपरी गांव निवासी गुलशन कुमार, आकाश कुमार, विक्की कुमार की तहरीर पर पुलिस ने पूर्व में ही चार नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

प्रर्दशन कर रहे लोगों से बातचीत करके सीओ को आश्वस्त किया गया की जल्द विधिक कार्रवाई पूर्ण की जाएगी। इस मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष विरेंद्र उर्फ वीरू, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार वंदन, विनय सागर, रंजीत कुमार, गोरखनाथ बौद्ध, सूर्य प्रताप, शिब्बू अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed