UP: गाजीपुर में हादसे...पांच लोगों की मौत, कैशियर को हॉर्टअटैक, ट्रेन से कटा युवक; बालिका को डंपर ने कुचला
UP Accident News: यूपी के गाजीपुर जिले में विभिन्न हादसों में पांच लोगों ने अपनी जान गंवा दी। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने लाशों को पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया। संबंधित परिवारों में दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलने के बाद कोहराम मच गया।
विस्तार
Ghazipur News: मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के हाटा पुल के पास शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार डंपर से कुचलकर बालिका सोनाली गोड़ (13) की मौत हो गई। वह किसी काम से बाजार गई थी, वहां से पैदल ही घर लौट रही थी। इधर हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया।
कोतवाल रामसजन नागर ने बताया रघुवरगंज निवासी बबलू गोड़ की पुत्री सोनाली गोड़ सुबह किसी काम से मुहम्मदाबाद बाजार गई थी। वहां से घर वापस लौट रही थी। हाटा पुल के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने बालिका को टक्कर मार दी और कुचलकर मौके पर मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया गया।
ग्रामीणों से पूछताछ में पता चला कि बालिका सोनाली गोड़ अपने परिवार में तीसरे नंबर पर थी। परिवार में पांच बहन और एक भाई है। पिता बबलू गोड़ किसी प्रांत में रहकर प्राइवेट नौकरी करते हैं। हादसे के बाद चालक डंपर लेकर फरार हो गया है। परिजनों के रोने-बिलखने से गांव के लोगों की भीड़ दरवाजे पर जुट गई। ग्रामीण परिजनों को सांत्वना देने में जुटे रहे।
कोतवाल रामसजन नागर ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। डंपर को चिह्नित करने के साथ तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
बैंक में सोते समय हॉर्टअटैक से कैशियर की मौत
मरदह थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित जिला सहकारी बैंक लिमिटेड शाखा मरदह के कैशियर की बैंक में सोते समय हॉर्टअटैक से मौत हो गई। एडीओ सहकारिता विद्याप्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि करंडा थाना क्षेत्र के चाड़ीपुर गांव निवासी त्रिभुवन शर्मा (54) तीन वर्षों से शाखा में कैशियर के पद पर कार्यरत थे। वह ड्यूटी खत्म होने के बाद बैंक में ही रात्रि निवास करते थे।
गुरुवार की देर रात बैंक के अंदर सो गए थे। जब वह शुक्रवार की सुबह 8 तक सोते रहे तो उनका रसोईया पवन गोड़ ने गेट से आवाज दिया। जवाब नहीं मिलने पर ग्रील से डंडे के सहारे जगाने का प्रयास किया। जानकारी होने पर शाखा प्रबंधक सूर्यजीत यादव व मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे तो शाखा प्रबंधक ने दूसरी कुंजी से ताला खोलकर बैंक में प्रवेश किया।
इसके बाद निजी चिकित्सक ने जांच करते हुए त्रिभुवन शर्मा को मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना किसी पुलिस कार्रवाई के ही शव को लेकर निजी वाहन से अपने पैतृक आवास चाड़ीपुर लेकर रवाना हो गए। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि कोई जानकारी नहीं है।
हादसे में घायल घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
मरदह थाना क्षेत्र के कैथवली स्थित घर के पास सड़क पर टहल रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात अभिषेक यादव (23) बीते 12 नवंबर को तेज रफ्तार बाइक के धक्के से घायल हो गए थे। वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार के दौरान बृहस्पतिवार की रात उनकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि कैथवली गांव निवासी चंद्रभान यादव ने तहरीर देकर जानकारी दी कि उनका पुत्र अभिषेक यादव (23) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात थे। वह बीते 12 नवंबर की शाम घर के पास सड़क पर टहल रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पुत्र को पीछे टक्कर मार दी।
घायल अभिषेक को उपचार के लिए मऊ फातिमा अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था। हालत गंभीर होने डॉक्टरों ने वाराणसी ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया था। इलाज के दौरान देर रात पुत्र की मौत हो गई। थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि शव का परिजनों ने वाराणसी में पोस्टमार्टम कराया है। पूर्व में ही तहरीर के आधार पर अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन की जा रही है।
मालगाड़ी की चपेट में आकर वृद्ध की मौत
करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के शेरमठ गांव के पास शु्क्रवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी। प्रभारी थानाध्यक्ष शैलेश राय ने बताया कि जोगा मुसाहिब निवासी विक्रमा यादव (60) दोपहर में खाना खाकर घर से निकले थे। मालगाड़ी की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मृतक के पुत्र सुग्रीव यादव ने बताया कि पिता को कान से कम सुनाई देता था। रेल लाइन पार करते समय हादसा हुआ है। थानाध्यक्ष ने बताया कि विधिक कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत
दिलदारनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय रेलवे स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म नंबर दो पर शुक्रवार को ट्रेन की चपेट में आने से मिर्चा गांव निवासी सरजून कुमार (28) की मौत हो गई। जीआरपी चौकी प्रभारी स्वतंत्रत सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान उसके बड़े भाई अर्जुन कुमार ने की है। अर्जुन ने बताया कि सरजून सुबह घर से निकले थे। परिजनों की तहरीर पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।