{"_id":"697a4c138505d295fc0b5a04","slug":"25-lakh-books-will-be-in-the-hands-of-students-in-april-itself-gonda-news-c-100-1-brp1002-151118-2026-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: अप्रैल में ही छात्रों के हाथों में होंगी 25 लाख किताबें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: अप्रैल में ही छात्रों के हाथों में होंगी 25 लाख किताबें
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 28 Jan 2026 11:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए राहत भरी खबर है। नए शैक्षिक सत्र की शुरुआत से पहले ही छात्रों को पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने की तैयारी पूरी कर ली गई है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जनवरी में ही 25 लाख पुस्तकों को खरीदने के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। विभाग की मंशा है कि एक अप्रैल तक सभी किताबें विद्यालयों तक पहुंचा दी जाएं, ताकि सत्र शुरू होते ही विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत तीन लाख आठ हजार विद्यार्थियों के लिए कुल 25 लाख पुस्तकों की आवश्यकता है। शासन स्तर से क्रय आदेश जारी होने के साथ ही खरीद व आपूर्ति की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इससे पहले कई बार किताबों की आपूर्ति में देरी के कारण सत्र के शुरुआती महीनों में छात्र बिना पुस्तकों के पढ़ाई करने को मजबूर होते थे, लेकिन इस बार ऐसी स्थिति न बने इसके लिए विभाग तैयारी कर रहा है।
सत्यापन के लिए बनेगी विशेष कमेटी
किताबों के सत्यापन में देरी को रोकने के लिए विभाग ने पहले ही विशेष कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्व में सत्यापन समिति के गठन में विलंब होने से महीनों तक किताबें गोदामों में पड़ी रहती थीं और विद्यार्थियों तक समय से नहीं पहुंच पाती थीं। इस बार सत्यापन कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
कक्षा एक से चार तक मिलेंगी एनसीईआरटी की पुस्तकें
-जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता प्रेम शंकर मिश्र ने बताया कि इस बार कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे पहले यह व्यवस्था केवल कक्षा एक से तीन तक ही सीमित थी। विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण अध्ययन, संस्कृत, विज्ञान, भूगोल, इतिहास, कृषि विज्ञान, गृह कौशल, स्काउट्स एंड गाइड्स आदि किताबें दी जाएंगी।
Trending Videos
जिले के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत तीन लाख आठ हजार विद्यार्थियों के लिए कुल 25 लाख पुस्तकों की आवश्यकता है। शासन स्तर से क्रय आदेश जारी होने के साथ ही खरीद व आपूर्ति की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इससे पहले कई बार किताबों की आपूर्ति में देरी के कारण सत्र के शुरुआती महीनों में छात्र बिना पुस्तकों के पढ़ाई करने को मजबूर होते थे, लेकिन इस बार ऐसी स्थिति न बने इसके लिए विभाग तैयारी कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सत्यापन के लिए बनेगी विशेष कमेटी
किताबों के सत्यापन में देरी को रोकने के लिए विभाग ने पहले ही विशेष कमेटी के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पूर्व में सत्यापन समिति के गठन में विलंब होने से महीनों तक किताबें गोदामों में पड़ी रहती थीं और विद्यार्थियों तक समय से नहीं पहुंच पाती थीं। इस बार सत्यापन कार्य को समयबद्ध ढंग से पूरा कराने पर विशेष जोर दिया जा रहा है।
कक्षा एक से चार तक मिलेंगी एनसीईआरटी की पुस्तकें
-जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता प्रेम शंकर मिश्र ने बताया कि इस बार कक्षा एक से चार तक के विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इससे पहले यह व्यवस्था केवल कक्षा एक से तीन तक ही सीमित थी। विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण अध्ययन, संस्कृत, विज्ञान, भूगोल, इतिहास, कृषि विज्ञान, गृह कौशल, स्काउट्स एंड गाइड्स आदि किताबें दी जाएंगी।
