{"_id":"681cfa67ba66b320b6086a76","slug":"chicken-pox-outbreak-increases-nine-fall-ill-gonda-news-c-100-1-slko1026-137334-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: चिकन पॉक्स का प्रकोप बढ़ा, नौ बीमार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: चिकन पॉक्स का प्रकोप बढ़ा, नौ बीमार
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Fri, 09 May 2025 12:09 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
भंभुआ/करनैलगंज (गोंडा)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज के अंतर्गत ग्राम बुढ़वलिया के मजरा महिपत पुरवा में चिकन पॉक्स फैला हुआ है। इसमें नौ लोग बीमार हैं। स्वास्थ्य टीम ने मौके पर पहुंचकर जानकारी हासिल की है।
ग्रामीणों ने बताया कि महिपत पुरवा निवासी साहिल (14), कल्लू (6), आर्यन (8), आदेश (10), अनीता (16), वीरेंद्र (30), नंदबाबू (25), ननकई (16) के साथ बुढ़वलिया निवासी माधवराज की पुत्री संध्या (4) चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं। इस गांव में करीब एक सप्ताह से बीमारी फैली हुई है, जिसमें तमाम ऐसे पीड़ित हैं जो निजी चिकित्सकों से इलाज करने के साथ-साथ गांव की औषधि से इलाज कर रहे हैं।
प्रधान मोइनुद्दीन और गांव के ही देशराज ने बताया कि बीमारी की जानकारी विभाग को दी गई है। सीएचओ रूपल का कहना है कि जो लोग उनके पास दवा लेने के लिए पहुंचे, उन्हें दवा देकर सावधानी बरतने के लिए हिदायत दी गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनुज का कहना है कि मौके पर टीम भेजी गई थी। चिकनपॉक्स की पुष्टि हुई है, दवाओं का वितरण कराया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
ग्रामीणों ने बताया कि महिपत पुरवा निवासी साहिल (14), कल्लू (6), आर्यन (8), आदेश (10), अनीता (16), वीरेंद्र (30), नंदबाबू (25), ननकई (16) के साथ बुढ़वलिया निवासी माधवराज की पुत्री संध्या (4) चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं। इस गांव में करीब एक सप्ताह से बीमारी फैली हुई है, जिसमें तमाम ऐसे पीड़ित हैं जो निजी चिकित्सकों से इलाज करने के साथ-साथ गांव की औषधि से इलाज कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधान मोइनुद्दीन और गांव के ही देशराज ने बताया कि बीमारी की जानकारी विभाग को दी गई है। सीएचओ रूपल का कहना है कि जो लोग उनके पास दवा लेने के लिए पहुंचे, उन्हें दवा देकर सावधानी बरतने के लिए हिदायत दी गई है। सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनुज का कहना है कि मौके पर टीम भेजी गई थी। चिकनपॉक्स की पुष्टि हुई है, दवाओं का वितरण कराया गया है।