सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   People kept watching the destruction of Pakistani fighter planes and drones on TV

Gonda News: टीवी पर पाकिस्तानी फाइटर प्लेन व ड्रोन तबाह होते देखते रहे लोग

संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा Updated Fri, 09 May 2025 12:10 AM IST
विज्ञापन
People kept watching the destruction of Pakistani fighter planes and drones on TV
गोंडा के महराजगंज मोहल्ले में टीवी देखते लोग। संवाद
loader
Trending Videos
गोंडा/बलरामपुर। पाकिस्तान से बढ़ते तनाव को लेकर बृहस्पतिवार को पूरे दिन हर कोई हालात की जानकारी लेता रहा। रात में जम्मू व पंजाब के सीमावर्ती इलाकों में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन व मिसाइल हमले शुरू होते ही लोग टीवी के सामने बैठ गए। पाकिस्तानी फाइटर प्लेन और एक के बाद एक पाकिस्तानी ड्रोन तबाह होते देख एक तरफ जहां लोग खुश थे वहीं भारतीय फौज पर पूरा भरोसा जताते हुए साथ खड़े रहने की बात भी होती रही।
Trending Videos

शहर में स्थिति सामान्य रही। देर रात तक लोग जानकारी तो करते रहे, लेकिन उन्हें भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है। बलरामपुर शहर के नई बस्ती निवासी डाॅ. राकेश चंद्रा ने कहा कि हर हालात से निपटने के लिए हम लोग तैयार हैं। हमारी सेना पूरी मुस्तैदी से पाकिस्तान के नापाक इरादों को ध्वस्त कर रही है। इसी तरह सिविल लाइंस के मधुकर सिंह, पहलवारा के देवेश श्रीवास्तव, भगवतीगंज के गंगा शर्मा ने कहा, जम्मू में देश की सेना जवाब दे रही है। हम लोग भी देश के साथ हैं। वीर विनय चौराहे पर चाय की दुकान कर रहे पप्पू ने कहा कि देश सर्वोपरि है। सेना पर भरोसा है, अब आरपार ही हो जाए। गाेंडा शहर के राधाकुंड निवासी विवेक सरन व सुरेश मिश्र भारतीय फौज के अगले कदम पर चर्चा करते रहे। अभय श्रीवास्तव व अनिल सिंह ने कहा, अब पाकिस्तान का नक्शा बदलने का समय आ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जम्मू में विवि कैंपस में हैं धुसाह के यश
बलरामपुर। शहर के धुसाह निवासी अधिवक्ता रवींद्र मोहन श्रीवास्तव ने जम्मू में पढ़ाई कर रहे बेटे यश श्रीवास्तव से बात की। बताया कि यश श्री माता वैष्णो देवी केंद्रीय विश्वविद्यालय में बीटेक चतुर्थ सेमेस्टर का छात्र है। उन्होंने यश से बात की। यश ने बताया कि वह कैंपस में सुरक्षित हैं। ब्लैक आउट हुआ है। कैंपस में पता चला कि जम्मू एयरपोर्ट पर हमला हुआ लेकिन फेल कर दिया गया। मिसाइल भी कैंपस से दिखी। मां इरा श्रीवास्तव ने बताया कि बेटे ने बताया कि फिलहाल सभी विद्यार्थियों को कैंपस में लाइट बंद कर रहने को कहा गया है। कहा कि देश की सरकार पर पूरा भरोसा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed